गजानन रैना सोशल मीडिया पर अपनी साहित्यिक टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं। अपने विशेष अंदाज में वो साहित्य और साहित्यिक हस्तियों पर टिप्पणी करते हैं। आज पढ़िए सुप्रसिद्ध लेखिका ममता कालिया की कहानी ‘जाँच अभी जारी है’ पर लिखी उनकी यह टिप्पणी।
*****
ममता कालिया, स्रोत: विकिपीडिया |
पिछले पचास वर्षों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण लेखिकाओं में ममता कालिया अग्रणी हैं ।
दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि विवाहपूर्व भारतभूषण अग्रवाल जी की भतीजी और विवाह के बाद रवीन्द्र कालिया जी की पत्नी होने के नुकसान ममता जी की लेखिका को उठाने पड़े।
उनके मित्र इनके मित्र कितने हुये, सबने देखा (अश्क जी, राकेश जी और यादव जी में एक का स्नेह ही कम नहीं, तीनों का सम्मिलित स्नेह तो व्यक्ति की जीवन भर के लिये मैत्री की भूख मिटाने के लिए पर्याप्त है । ) लेकिन उनके विरोधियों का विरोध जरूर इनके आड़े आया । पर खरी प्रतिभा को देर तक दबाया नहीं जा सकता।
ममता ने कविता से शुरुआत की लेकिन कविता की टीन की छत पर ‘ अकविता ‘, ‘ भूखी कविता ‘, ‘नंगी कविता ‘, ‘ गिंसबर्ग छाप कविता ‘ आदि के ओले ऐसे तड़तड़ा कर गिरे कि उनका मन संभवतः कविता से खट्टा हो गया और वे कथा की ओर मुड़ गयीं । पद्य की हानि गद्य का लाभ बनी ।
बिना नारीवाद का कोई झंडा उठाये, बिना गला फाड़ कर नारा लगाये और सबसे बड़ी बात, बिना पुरुष को गरियाये ममता ने नारी की रोजमर्रा की कठिनाइयों और नारी चेतना पर जो और जितना लिखा है, पढ़ने से ताल्लुक रखता है।
सरकारी कार्यालयों में चलने वाले औरत के शोषण पर लिख तो रहे हैं लोग ,पचीस, तीस साल से, लेकिन लिख दी ममता कालिया ने ‘जाँच अभी जारी है’।
साहब, पढकर देखें, किस क्लिनिकल ठंडेपन से, किस निर्मम तटस्थता से रचा है औरत की, सभ्य कहे जाने वाले, पारिवारिक, ‘माँ बहनों वाले’ लोगों द्वारा होने वाली नोच खसोट का आख्यान, हमारे समय की सबसे सशक्त लेखिकाओं में एक ने।
क्रूर यहाँ यही नहीं है कि नायिका का शारीरिक शोषण हो रहा है। क्रूर यहाँ यह हालात हैं, पुरुष समाज की रची वह ब्रम्हगाँठ है कि विरोध करने की तो वो सोच ही नहीं सकती, बल्कि उसको अपनी इस छीछालेदर के लिये खुद द्वार द्वार घूमना है।
नोट: आप भी एक बुक जर्नल के लिए पुस्तकों से जुड़े अपने आलेख (800-1200 शब्द के) हमें contactekbookjournal@gmail.com पर भेज सकते हैं। फिलहाल पाँच आलेख प्रकाशित होने पर एक बुक जर्नल के तरफ से एक पुस्तक लेखक को उपहार स्वरूप दी जा रही है।
यह भी पढ़ें
- पुस्तक समीक्षा: ‘तलाश’: क्या-क्यों-कैसे की प्रश्नाकुल पड़ताल
- स्मृति, विस्मृति और कथ्य की पृष्ठभूमि में बजते विषाद के एक सुर की रचना है ‘द अनकन्सोल्ड’
- विक्रम की डायरी: पहले पन्ने से अपने मोहपाश में बाँध देती है कागज की नाव
- चौरासी: दंगे की पृष्ठभूमि पर रची दिल को छू जाने वाली एक प्रेम कथा
- एक कर्मयोगी के जीवन और जीविका की शानदार दास्ताँ है ‘काऽरी तु कब्बि ना हाऽरि’