अनमोल दूबे और जयंत कुमार बालोच |
फ्लाईड्रीम्स प्रकाशन (flydreams publications) अपनी टैग लाइन किताबें जरा हटके के लिए जाना जाता है। अगस्त 2022 में फ्लाईड्रीम्स प्रकाशन को चार वर्ष पूरे होने को आए हैं। इसी उपलक्ष्य में बुक वाला के फाउंडर अनमोल दूबे से बातचीत करते हुए फ्लाईड्रीम्स प्रकाशन के सह-संस्थापक जयंत कुमार बालोच ने प्रकाशन के ऊपर विस्तृत वार्ता की। फेसबुक लाइव के माध्यम से की गई इस वार्ता में उन्होंने प्रकाशन की अब तक की यात्रा, प्रकाशन के विभिन्न इंप्रिंटो और प्रकाशन के पीछे की अपनी सोच के ऊपर उन्होंने विस्तृत तौर पर बताया।
उन्होंने अपनी आने वाली कई पुस्तकों के विषय में तो बताया ही साथ ही एक महत्वपूर्ण घोषणा भी इस बातचीत के दौरान की है।
जयंत कुमार बालोच ने बताया कि इस वर्ष वो फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स के रूप में एक नई विधा में पदार्पण करने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स का लोगों भी दर्शकों को दर्शाया। उन्होंने आगे बताया कि फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स के माध्यम से प्रकाशन एक तरफ नए किरदारों को लेकर कॉमिक बुक्स बनायेगा वहीं दूसरी तरफ वह अपने पास उपलब्ध उपन्यासों को भी ग्राफिक नॉवेल में रूपांतरित करेगा।
फ्लाईड्रीम्स कॉमिस का लोगो दर्शाते जयंत बलोच |
जयंत कुमार बालोच ने आगे बताया कि फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स की शुरुआत वो वरिष्ठ कॉमिक बुक लेखक परशुराम शर्मा के नवीन किरदार लावा पर आधारित पहले कॉमिक बुक को लाकर करेंगे। परशुराम शर्मा एक ऐसा नाम है जो कि भारतीय कॉमिक बुक इंडस्ट्री में किसी पहचान का मोहताज नहीं है। नागराज, भेड़िया, अंगारा जैसे किरदारों के साथ उनका जुड़ाव रहा है। वहीं अपने उपन्यासों से उन्होंने अपने पाठकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
परशुराम शर्मा |
वहीं दूसरे कॉमिक के रूप में फ्लाई ड्रीम्स कॉमिक्स से लेखक और सहसंस्थापक मिथलेश गुप्ता के लघु-उपन्यास 11:59 को का ग्राफिक नॉवेल रूपांतरण आयेगा। ज्ञात हो कि इससे पहले मिथलेश गुप्ता के लघु-उपन्यास वो भयानक रात का भी कॉमिक बुक रूपांतरण हो चुका है जो कि फिक्शन कॉमिक्स से आया था।
मिथलेश गुप्ता |
आजकल पाठको के लिए कॉमिक बुक्स के बढ़ते दाम भी परेशानी का विषय रहे हैं। इस विषय पर सवाल करने पर टिप्पणी के माध्यम से प्रकाशन ने बताया कि वो इस बात का खास ध्यान रखेंगे कि कॉमिक बुक्स की कीमत वाजिब हो।
कॉमिक बुक के क्षेत्र में प्रकाशन का यह कदम वाकई सराहनीय है और हम आशा करते हैं कि वह अपने पाठकों को वह सब दे पाएंगे जिसकी अपेक्षा उन्होंने अब पाठकों के बीच जगा दी है।
पूरी बातचीत फेसबुक पर मौजूद है जिसे आप निम्न लिंक पर जाकर देख सकते हैं:
फेसबुक लाइव: जयंत कुमार बालोच की अनमोल दूबे से बातचीत
यह भी पढ़ें
- साक्षात्कार: फ्लाईड्रीम्स प्रकाशन के संस्थापक मिथलेश गुप्ता और जयंत कुमार बालोच से एक छोटी से बातचीत
- एक कलाकार की प्रेम के लिए किये गये त्याग की कहानी है ‘आखिरी प्रेमगीत’
- एक नई शृंखला और नये नायक का रोमांचक आगाज है ‘रक्षपुत्र’
- भारतीय मिथकों का इस्तेमाल कर रचा गया रोमांचक सुपर हीरो उपन्यास है अमोघ
- अथर्व और मायालोक के लेखक मनीष पाण्डेय ‘रूद्र’ से एक छोटी सी बातचीत
मेरी तरफ से शुभकामनाएँ🙏
आभार…