ऑनलाइन प्लैटफॉर्म कहानियाँ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता ‘मैं तुम और मॉनसून’ के विजेताओं के नाम घोषित किए जा चुके हैं।
बताते चलें सितंबर माह में कहानियाँ द्वारा मैं तुम और हम प्रतियोगिता करवाई गयी थी। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों (participants) को कम से कम 1000 या 1000 से अधिक शब्दों में लिखी एक कहानी कहानियाँ (Kahaniya) प्लैटफॉर्म पर जाकर प्रकाशित करनी थीं। यह कहानी रोमांस, हॉरर, थ्रिलर किसी भी विधा में हो सकती थीं। प्रतिभागियों को अपनी लिखी यह मौलिक कहानी 15 सितंबर 2021 से 15 अक्टूबर 2021 के बीच में ही प्रकाशित करनी थी।
इस प्रतियोगिता में हिंदी में 300 से ज्यादा प्रविष्टियाँ आई थीं जिनमें से विजेताओं का चुनाव अब कर लिया गया है। ‘मैं तुम और मॉनसून’ प्रतियोगिता के विजेता निम्न हैं:
- तुम बिन – आरती प्रियदर्शनी (प्रथम पुरस्कार)
- एक छोटी सी प्रेम कथा – रंजना जायसवाल (द्वितीय पुरस्कार)
- तुम मेरी हो – शोभा शर्मा (तृतीय पुरस्कार)
- बरसात की खट्टी मीठी यादें – नागेश एस शेवलकर (सांत्वना पुरस्कार)
- पहला सावन – पुष्पेंद्र कुमार पटेल (सांत्वना पुरस्कार)
प्रथम पुरस्कार विजेता को 1500 रुपये की सम्मान राशि, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 1000 रुपये की सम्मान राशि और तृतीय पुरस्कार विजेता को 500 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। वहीं सांत्वना पुरस्कार विजेताओ को 200 रुपये की सम्मान राशि दी जायेगी।
प्रतियोगिता में आई सभी प्रविष्टियाँ निम्न लिंक पर जाकर पढ़ी जा सकती हैं:
मैं तुम और मॉनसून
मैं तुम और मॉनसून
वाह बहुत बहुत बधाईहो लेखकों को।
जी आभार…
This comment has been removed by the author.