अंग्रेजी में अनूदित सर्वश्रेष्ठ स्कैंडिनेवियाई अपराध साहित्य के लिए दिए जाने वाले वार्षिक पुरस्कार पेट्रोना अवॉर्ड की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा 12 अक्टूबर 2023 को एक पोस्ट के माध्यम से की गई।
वर्ष 2023 का पेट्रोना पुरस्कार पासकल एंगमैन (Pascal Engman) को उनके उपन्यास फेमिसाइड के लिए प्रदान किया गया है। फेमिसाइड का स्वीडिश से अंग्रेजी में अनुवाद माइकल गैलेगर (Michael Gallagher) द्वारा किया गया है और उपन्यास लेजेंड प्रेस द्वारा प्रकाशित किया गया है।
बाएँ: पासकल एंगमैन, दायें: माइकल गैलेगर |
पुरस्कार विजेता के रूप में लेखक को एक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। साथ ही लेखक और अनुवादक को कैश पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे।
बताते चलें वर्ष 2023 के पेट्रोना पुरस्कार के लिए नामांकित रचनाओं की शॉर्ट लिस्ट सितंबर में जारी हुई थी। इस लघु सूची में 7 रचनाएँ मौजूद थीं जिन्हें तेरालीस रचनाओं में से चुना गया था। शॉर्ट लिस्ट में पुरस्कृत रचना से इतर निम्न रचनाएँ शामिल थीं:
- द कॉर्पस फ्लावर (THE CORPSE FLOWER ) – एनी मेटी हैनकॉक (Anne Mette Hancock), अनुवाद: तारा एस चेस (Tara F Chace)
- द एक्स वुमन (THE AXE WOMAN) – हकन नेसर (Håkan Nesser) , अनुवाद: सारह डेथ (Sarah Death)
- लैंड ऑफ स्नो एंड ऐशेस (LAND OF SNOW AND ASHES) – पेट्रा राऊतियानेन (Petra Rautiainen), अनुवाद: डेविड हैकस्टन (David Hackston)
- कालमैन (KALMANN) – योआकेम बी शमिड्ट (Joachim B Schmidt), अनुवाद: जेमी ली सर्ल (Jamie Lee Searle)
- रेड एस ब्लड (RED AS BLOOD) – लिलिया सिगुराऊटर (Lilja Sigurðardóttir)., अनुवाद: क्वेनटिन बेट्स (Quentin Bates)
- बिटर फ्लावर्स (BITTER FLOWERS) – गुनर स्टालेसन (Gunnar Staalesen), अनुवाद: डॉन बार्टलेट (Don Bartlett)