2022 स्टेला प्राइज़ की शॉर्टलिस्ट (2022 Stella Prize Shortlist) 31 मार्च 2022 को घोषित कर दी गई। यह घोषणा ए बी सी रेडियो के नैशनलस ब्रेकफास्ट प्रोग्राम में की गई।
स्टेला पुरस्कार (Stella Prize) की चयन समिति के सदस्यों, जिसमें अध्यक्षा मेलिसा लुकशेंको (Melissa Lucashenko), डेकलन फ्राई (Declan Fry), केट केनेडी (Cate Kennedy), सीसोंक मिसमैंग (Sisonke Mismang) और ओलिवर रीज़न (Oliver Reeson), शामिल थे पुरस्कार के लिए आई 220 प्रविष्टियों में से शॉर्टलिस्ट के लिए छः पुस्तकों का चुनाव किया है।
वर्ष 2022 के स्टेला पुरस्कार (Stella Prize) की इस बार की शॉर्ट लिस्ट में गल्प, कथेतर, सामाजिक इतिहास, पुस्तक के आकार के निबंध, एक ग्राफिक नॉवेल और वर्ष 2022 के लिए पहले बार मान्य कविता संग्रह ने अपनी जगह बनाई है।
वर्ष 2022 स्टेला प्राइज़ की शॉर्ट लिस्ट में चयनित पुस्तकें निम्न हैं:
- बॉडीज़ ऑफ लाइट (Bodies of Light) – जेनिफर डाउन (Jennifer Down)
- ड्रॉपबियर (Dropbear) – एवेलिन ऐरालुएन (Evelyn Araluen)
- होमकमिंग (Homecoming) – एल्फी शिओसाकी (Elfie Shiosaki)
- नो डॉक्यूमेंट (No Document) – एनवन क्रॉफोर्ड (Anwen Crawford)
- स्टोन फ्रूट (Stone Fruit) – ली लाई (Lee Lai)
- टेक केयर (Take Care) – यूनिस ऐंद्राडा (Eunice Andrada)