प्राइवेट राइटर्स ऑफ अमेरिका (Private Writers Of America) द्वारा वर्ष 2022 के शेमस अवार्ड के लिए नामांकित रचनाओं की सूची जारी कर दी है। यह घोषणा शेमस अवार्ड्स के चैयरपर्सन जॉन शेपर्ड (John Shepphird) द्वारा की गई।
अलग-अलग श्रेणियों में दिए जाने वाले इस पुरस्कार के लिए वर्ष 2022 में शामिल रचनाएं निम्न हैं:
बेस्ट पी आई हार्डकवर (BEST PI HARDCOVER)
- रनर (Runner) – ट्रेसी क्लार्क(Tracy Clark)
- लास्ट रिडेंप्शन (Last Redemption) – मैट कॉयल (Matt Coyle)
- पे और प्ले (Pay or Play) – हॉवर्ड माइकल गोल्ड (Howard Michael Gould)
- फैमिली बिजनेस (Family Business) – एस जे रोजान (S.J. Rozan)
- हेड केस (Head Case) – माइकल वाइली (Michael Wiley)
बेस्ट ओरिजिनल पेपरबैक (BEST ORIGINAL PI PAPERBACK)
- एव्री सिटी इस एव्री अदर सिटी (Every City Is Every Other City) – जॉन मैकफेटरीज (John McFetridge)
- द बर्डन ऑफ इनोसेंस (The Burden of Innocence) – जॉन नार्डिजी (John Nardizzi)
- एंजल्स इन द विंड (Angels in the Wind) – मैनुअल रामोस (Manuel Ramos)
- फ्रॉग इन अ बकेट (Frog in a Bucket) – क्लाइव रोजनग्रेन (Clive Rosengren)
- एन एम्प्टी ग्रेव (An Empty Grave) – एंड्रयू वेल्श हगिंस (Andrew Welsh-Huggins)
बेस्ट फर्स्ट नावेल (BEST FIRST PI NOVEL)
- पॉर्नो वैली (Porno Valley) – फिलिप इलियट (Phillip Elliot)
- डेड मैन्स आइस (Dead Man’s Eyes) – लोरी डफी फॉस्टर (Lori Duffy Foster)
- सबर्बन डिक्स (Suburban Dicks) – फैबियन निसीजा (Fabian Nicieza)
- द अरेंजमेंट (The Arrangement) – एम रेवनेल (M. Ravenel)
- लॉस्ट लिटल गर्ल (Lost Little Girl) – ग्रेगरी स्टाउट (Gregory Stout)
बेस्ट पी आई शोर्ट स्टोरी (BEST PI SHORT STORY)
- डिस्पोजेबल वूमेन (Disposable Women) – माइकल ब्रैकन (Michael Bracken)
- सिक्सटीन लाइज (Sixteen Lies) – मैट गोल्डमैन (Matt Goldman), एलरी क्वीन मिस्ट्री मैगजीन(Ellery Queen Mystery Magazine[EQMM]) के सितम्बर/अक्टूबर अंक में प्रकाशित
- स्वीप्स वीक (Sweeps Week) – रिचर्ड हेल्म्स (Richard Helms), एलरी क्वीन मिस्ट्री मैगजीन (Ellery Queen Mystery Magazine[EQMM]) के जुलाई अगस्त अंक में प्रकाशित)
- ओरो डे टोंटोस (फूल्स गोल्ड)(Oro de Tontos (Fool’s Gold)) by टॉम लार्सन (Tom Larsen) अल्फ्रेड हिचकॉक मिस्ट्री मैगजीन (Alfred Hitchcock’s Mystery Magazin) नवंबर/दिसंबर में प्रकाशित
- द हिडन प्लेसेज (The Hidden Places) by लिंडा स्टैंसबेरी (Linda Stansberry), एलरी क्वीन मिस्ट्री मैगजीन (Ellery Queen Mystery Magazine[EQMM]) के मई जून अंक में प्रकाशित
विजेताओं की घोषणा अगस्त 2022 में की जायेगी।
क्या हैं शेमस अवॉर्ड
हर वर्ष प्राइवेट ऑय राइटर्स ऑफ़ अमेरिका शेमस पुरस्कारों के माध्यम से उन सर्वश्रेष्ठ उपन्यासों और कहानियों को पुरस्कृत करता है जो जासूसी साहित्य की प्राइवेट ऑय उपश्रेणी में आते हैं। यानि ऐसा उपन्यास जिसमें मुख्य किरदार को कोई व्यक्ति तहकीकात के लिए पैसे देता है लेकिन वह व्यक्ति किसी सरकारी संस्था में काम करता नहीं हो सकता। यानि मुख्य किरदार कोई पत्रकार हो सकता है, प्राइवेट जासूस हो सकता है, वकील हो सकता है लेकिन कोई पुलिसवाला, कोई अन्य सरकारी मुलाजिम या कोई ऐसा नौसीखिया व्यक्ति नहीं हो सकता है जिसे मामले की तहकीकात के लिए पैसे नहीं मिले हैं।
यह पुरस्कार चार श्रेणियों बेस्ट पीआई हार्डकवर (Best PI Hardcover), बेस्ट ओरिजिनल पी आई पेपरबैक (Best Original PI Paperback), बेस्ट पी आई शोर्ट स्टोरी (Best PI Short Story), बेस्ट पी आई फर्स्ट नावेल (Best PI First Novel) में पुरस्कार वर्ष से एक वर्ष पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स में प्रकाशित रचनाओं को दिया जाता है।