वर्ष 2022 के शैमस अवॉर्डों के लिए नामांकित रचनाओं की सूची जारी

 

प्राइवेट राइटर्स ऑफ अमेरिका (Private Writers Of America) द्वारा वर्ष 2022 के शेमस अवार्ड के लिए नामांकित रचनाओं की सूची जारी कर दी है। यह घोषणा शेमस अवार्ड्स के चैयरपर्सन जॉन शेपर्ड (John Shepphird) द्वारा की गई। 

अलग-अलग श्रेणियों में दिए जाने वाले इस पुरस्कार के लिए वर्ष 2022 में शामिल रचनाएं निम्न हैं:

बेस्ट पी आई हार्डकवर (BEST PI HARDCOVER)

बेस्ट ओरिजिनल पेपरबैक (BEST ORIGINAL PI PAPERBACK)

बेस्ट फर्स्ट नावेल (BEST FIRST  PI NOVEL)

बेस्ट पी आई शोर्ट स्टोरी (BEST PI SHORT STORY)

  • डिस्पोजेबल वूमेन (Disposable Women) – माइकल ब्रैकन (Michael Bracken) 
  • सिक्सटीन लाइज (Sixteen Lies) – मैट गोल्डमैन (Matt Goldman), एलरी क्वीन मिस्ट्री मैगजीन(Ellery Queen Mystery Magazine[EQMM]) के सितम्बर/अक्टूबर अंक में प्रकाशित
  • स्वीप्स वीक (Sweeps Week) – रिचर्ड हेल्म्स (Richard Helms), एलरी क्वीन मिस्ट्री मैगजीन (Ellery Queen Mystery Magazine[EQMM]) के जुलाई अगस्त अंक में प्रकाशित)
  • ओरो डे टोंटोस (फूल्स गोल्ड)(Oro de Tontos (Fool’s Gold)) by टॉम लार्सन (Tom Larsen) अल्फ्रेड हिचकॉक मिस्ट्री मैगजीन (Alfred Hitchcock’s Mystery Magazin) नवंबर/दिसंबर में प्रकाशित  
  • द हिडन प्लेसेज (The Hidden Places) by लिंडा स्टैंसबेरी (Linda Stansberry), एलरी क्वीन मिस्ट्री मैगजीन (Ellery Queen Mystery Magazine[EQMM]) के मई जून अंक में प्रकाशित

विजेताओं की घोषणा अगस्त 2022 में की जायेगी।

क्या हैं शेमस अवॉर्ड

हर वर्ष प्राइवेट ऑय राइटर्स ऑफ़ अमेरिका शेमस पुरस्कारों के माध्यम से उन सर्वश्रेष्ठ  उपन्यासों और कहानियों को पुरस्कृत करता है जो जासूसी साहित्य की प्राइवेट ऑय उपश्रेणी में आते हैं। यानि ऐसा उपन्यास जिसमें मुख्य किरदार को कोई व्यक्ति तहकीकात के लिए पैसे देता है लेकिन वह व्यक्ति किसी सरकारी संस्था में काम करता नहीं हो सकता। यानि मुख्य किरदार कोई पत्रकार हो सकता है, प्राइवेट जासूस हो सकता है, वकील हो सकता है लेकिन कोई पुलिसवाला, कोई अन्य सरकारी मुलाजिम या कोई ऐसा नौसीखिया व्यक्ति नहीं हो सकता है जिसे मामले की तहकीकात के लिए पैसे नहीं मिले हैं। 

यह पुरस्कार चार श्रेणियों बेस्ट पीआई हार्डकवर (Best PI Hardcover), बेस्ट ओरिजिनल पी आई पेपरबैक (Best Original PI Paperback), बेस्ट पी आई शोर्ट स्टोरी (Best PI Short Story), बेस्ट पी आई फर्स्ट नावेल (Best PI First Novel) में पुरस्कार वर्ष से एक वर्ष पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स में प्रकाशित रचनाओं को दिया जाता है।


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About एक बुक जर्नल

एक बुक जर्नल साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है। यह प्रोत्साहन उनके ऊपर पाठकीय टिप्पणी, उनकी जानकारी इत्यादि साझा कर किया जाता है। आप भी अपने लेख हमें भेज कर इसमें सहयोग दे सकते हैं।

View all posts by एक बुक जर्नल →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *