2021 लोकस अवार्ड्स विजेताओं के नाम हुए घोषित

2021 लोकस अवार्ड्स विजेता के नाम हुए घोषित

 

लोकस साइंस फिक्शन फाउंडेशन (Locus Science Foundation) द्वारा लोकस अवार्ड्स (Locus Awards) विजेताओं की घोषणा की गई। 

यह घोषणा लोकस अवार्ड्स वीकेंड में एक ऑनलाइन समारोह के दौरान 26 जून 2021 को की गईं। 

आपको बताते चलें कि लोकस अवार्ड्स साहित्यिक पुरस्कार हैं जिसके माध्यम से विज्ञान गल्प, फंतासी और हॉरर में सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत पुरस्कृत किया जाता है। विजेता का चुनाव पहले लोकस पत्रिका के पाठकों द्वारा किया जाता था लेकिन अब कोई भी इन पुरस्कारों के लिए अपना मत दे सकता है। 
विजेताओं को एक समारोह एक दौरान स्मृतिचिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता है। 

यह भी पढ़ें: 2021 लोकस अवार्ड्स के फाइनलिस्ट्स की सूची हुई जारी

वर्ष 2021 के लोकस अवार्ड्स विजेता निम्न रहे:

विज्ञान गल्प उपन्यास (SCIENCE FICTION NOVEL)

नेटवर्क इफ़ेक्ट (Network Effect) – मार्था वेल्स (Martha Wells) 

फंतासी उपन्यास (FANTASY NOVEL)

द सिटी वी बिकेम (The City We Became) – एन के जेमिसिन (N.K. Jemisin)

हॉरर नावेल (HORROR NOVEL)

मेक्सिकन गोथिक (Mexican Gothic) – सिलविया मोरेनो-ग्रेसिया (Silvia Moreno-Garcia)

यंग अडल्ट (YOUNG ADULT NOVEL)

फर्स्ट नॉवेल (FIRST NOVEL)

एलेटसो (Elatsoe) – डार्सी लिटल बैजर (Darcie Little Badger)

लघु-उपन्यास (NOVELLA)

रिंग शाउट (Ring Shout) – पी जाली क्लार्क (P. Djèlí Clark) 

उपन्यासिका (NOVELETTE)

 द पिल (The Pill) – मेग एलिसन (Meg Elison), बिग गर्ल (Big Girl)

लघु-कथा (SHORT STORY)

लिटल फ्री लाइब्रेरी (Little Free Library) – नाओमी कृटजर(Naomi Kritzer), टोर.कॉम  (Tor.com 4/8/20)

संकलन  (ANTHOLOGY)

द बुक्स ऑफ़ ड्रेगन्स (The Book of Dragons) – सम्पादक जोनाथन स्ट्रेहन (Jonathan Strahan, ed.)

संग्रह  (COLLECTION)

पत्रिका (MAGAZINE)

टोर.कॉम (Tor.com)

प्रकाशक (PUBLISHER)

टोर (Tor)

सम्पादक (EDITOR)

एलन दैटलो (Ellen Datlow)

आर्टिस्ट (ARTIST)

जॉन पिकासियो (John Picacio)

कथेतर (NON-FICTION)

द मैजिक ऑफ़ टेरी प्रेशेट (The Magic of Terry Pratchett)  –  मार्क बुरोस (Marc Burrows)

इलस्ट्रेटड एंड आर्ट बुक (ILLUSTRATED AND ART BOOK)

स्पेशल अवार्ड 2021 (SPECIAL AWARD 2021: AMPLIFYING DIVERSE VOICES)

बिल कैंपबेल एंड रोसरियम पब्लिशिंग (Bill Campbell & Rosarium Publishing)


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About विकास नैनवाल 'अंजान'

विकास नैनवाल को अलग अलग तरह के विषयों पर उन्हें लिखना पसंद है। एक बुक जर्नल नाम से एक वेब पत्रिका और दुईबात नाम से वह अपनी व्यक्तिगत वेबसाईट का संचालन भी करते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *