लोकस साइंस फिक्शन फाउंडेशन (Locus Science Foundation) द्वारा लोकस अवार्ड्स (Locus Awards) विजेताओं की घोषणा की गई।
यह घोषणा लोकस अवार्ड्स वीकेंड में एक ऑनलाइन समारोह के दौरान 26 जून 2021 को की गईं।
आपको बताते चलें कि लोकस अवार्ड्स साहित्यिक पुरस्कार हैं जिसके माध्यम से विज्ञान गल्प, फंतासी और हॉरर में सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत पुरस्कृत किया जाता है। विजेता का चुनाव पहले लोकस पत्रिका के पाठकों द्वारा किया जाता था लेकिन अब कोई भी इन पुरस्कारों के लिए अपना मत दे सकता है।
विजेताओं को एक समारोह एक दौरान स्मृतिचिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता है।
यह भी पढ़ें: 2021 लोकस अवार्ड्स के फाइनलिस्ट्स की सूची हुई जारी
वर्ष 2021 के लोकस अवार्ड्स विजेता निम्न रहे:
विज्ञान गल्प उपन्यास (SCIENCE FICTION NOVEL)
नेटवर्क इफ़ेक्ट (Network Effect) – मार्था वेल्स (Martha Wells)
फंतासी उपन्यास (FANTASY NOVEL)
द सिटी वी बिकेम (The City We Became) – एन के जेमिसिन (N.K. Jemisin)
हॉरर नावेल (HORROR NOVEL)
मेक्सिकन गोथिक (Mexican Gothic) – सिलविया मोरेनो-ग्रेसिया (Silvia Moreno-Garcia)
यंग अडल्ट (YOUNG ADULT NOVEL)
अ विज़ार्ड्स गाइड टू डिफेंसिव बेकिंग (A Wizard’s Guide to Defensive Baking) – टी किंगफिशर (T. Kingfisher)
फर्स्ट नॉवेल (FIRST NOVEL)
एलेटसो (Elatsoe) – डार्सी लिटल बैजर (Darcie Little Badger)
लघु-उपन्यास (NOVELLA)
रिंग शाउट (Ring Shout) – पी जाली क्लार्क (P. Djèlí Clark)
उपन्यासिका (NOVELETTE)
द पिल (The Pill) – मेग एलिसन (Meg Elison), बिग गर्ल (Big Girl)
लघु-कथा (SHORT STORY)
लिटल फ्री लाइब्रेरी (Little Free Library) – नाओमी कृटजर(Naomi Kritzer), टोर.कॉम (Tor.com 4/8/20)
संकलन (ANTHOLOGY)
द बुक्स ऑफ़ ड्रेगन्स (The Book of Dragons) – सम्पादक जोनाथन स्ट्रेहन (Jonathan Strahan, ed.)
संग्रह (COLLECTION)
द हिडन गर्ल एंड अदर स्टोरीज (The Hidden Girl and Other Stories) – केन लियू (Ken Liu)
पत्रिका (MAGAZINE)
टोर.कॉम (Tor.com)
प्रकाशक (PUBLISHER)
टोर (Tor)
सम्पादक (EDITOR)
एलन दैटलो (Ellen Datlow)
आर्टिस्ट (ARTIST)
जॉन पिकासियो (John Picacio)
कथेतर (NON-FICTION)
द मैजिक ऑफ़ टेरी प्रेशेट (The Magic of Terry Pratchett) – मार्क बुरोस (Marc Burrows)
इलस्ट्रेटड एंड आर्ट बुक (ILLUSTRATED AND ART BOOK)
द आर्ट ऑफ़ नासा: द इलस्ट्रेशंस डेट सोल्ड द मिशन्स (The Art of NASA: The Illustrations that Sold the Missions) – पीयर्स बाईजोनी (Piers Bizony)
स्पेशल अवार्ड 2021 (SPECIAL AWARD 2021: AMPLIFYING DIVERSE VOICES)
बिल कैंपबेल एंड रोसरियम पब्लिशिंग (Bill Campbell & Rosarium Publishing)