हर साल मैं काफी किताबें पढ़ता हूँ। मैंने किस साल क्या क्या पढ़ा ये याद रखना जरा मुश्किल सा हो जाता है तो मैंने सोचा क्यों न साल के हिसाब से एक सूची तैयार की जाए। इसी वजह से मैंने निम्न लिंकस बनाये थे और इन्हें मुख्य मेनू में भी लगाया था। लेकिन चूँकि मैं 2012 से लिख रहा हूँ तो उधर लिंकस की तादाद काफी बढ़ रही है और सब कुछ घिच पिच सा लगता है। मुझे ऐसा नहीं पसंद है तो मैंने सोचा क्यों न एक पृष्ठ बना लूँ जहाँ साल के हिसाब से लिंक मौजूद हों। निम्न लिंकस में 2012 से 2014 तक के लिंकस पर अगर आप क्लिक करेंगे तो आपको सीधा उन किताबों तक ले जाया जाएगा जो उस वक्त पढ़ी थीं। बाकी लिंकस पर क्लिक करने से आप एक पृष्ठ पर पहुँचेगे जहाँ उस साल पढ़ी गई किताबों की सूची होगी। अगर किताब के विषय में लिखा है तो उसका लिंक बना होगा अन्यथा लिंक नहीं होगा। आप उस पृष्ठ पर मौजूद लिंक पर क्लिक करके मेरे किताब के विषय में मेरे विचार जान सकते हैं।
Every year i read a lot of books so i thought it would be great to have place where i can list books by the year in which i read it. I had previously put these links on the main menu but since it was getting cluttered and i don’t like it so i thought a page would be more suitable. By clicking on 2012,2013,2014 you can go directly to the books which i had read in those year..The rest of the links would take you the page where i have listed the books that i have read during that year. You can click on the links there to see my thoughts about those books.