2023 नेड केली अवार्ड्स के विजेता हुए घोषित

ऑस्ट्रेलियन क्राइम राइटर्स एसोसिएशन द्वारा 2023 नेड कैलीअवार्ड्स (Ned Kelly Awards) के विजेताओं की घोषणा कर दी गयी है। ये घोषणा 1 सितंबर 2023 को की गई। इस वर्ष इन पुरस्कारों के लिए 163 लेखकों द्वारा प्रवेश किया गया था। 

1995 में शुरू हुए नेड कैली अवार्ड्स (Ned Kelly Awards) अपराध साहित्य के क्षेत्र में दिये जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माने जाते हैं।

अलग अलग श्रेणियों के लिए नेड केली अवार्ड्स के विजेता निम्न हैं:

नेड केली अवॉर्ड 2023 के विजेता

सर्वश्रेष्ठ अपराध गल्प (Best Crime Fiction)

एक्साइल्स (Exiles) – जेन हार्पर (Jane Harper)

शॉर्ट लिस्ट की गई अन्य पुस्तकें:

  • सोलमेट (Soulmate) – सैली हेपवर्थ (Sally Hepworth)
  • व्हेन द कार्निवल इस ओवर (When The Carnival is Over) – ग्रेग वुडलैंड (Greg Woodland) 
  • व्हेन वी र्फॉल   (When We Fall) – इफा क्लिफोर्ड (Aoife Clifford) 
  • द टिल्ट (The Tilt) by क्रिस हैमर (Chris Hammer) 
  • दोज़ हू पेरिश एमा (Those Who Perish Emma) by विसकिक (Viskic) 
  • सेवन सिस्टर्स (Seven Sisters) – कैथरीन कॉवेकिक (Katherine Kovacic) 
  • लाइंग बिसाइड यू (Lying Beside You) – माइकल रोबोथम (Michael Robotham)

सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अपराध गल्प (Best Debut Crime Fiction)

वेक (Wake) – शैली बर (Shelley Burr)

शॉर्ट लिस्ट की गई अन्य पुस्तकें:

  • नो कंट्री फॉर गर्ल्स (No Country for Girls) – एमा स्टाइल्स  (Emma Styles )
  • डर्ट टाउन (Dirt Town) – हैली स्क्रीवनर (Hayley Scrivenor) 
  • ब्लैक रिवर (Black River) – मैथ्यू स्पेन्सर (Matthew Spencer)
  • हाउ टू किल ए क्लाइंट (How to Kill a Client) – जोआना जेनकिंस  (Joanna Jenkins)
  • द हाउस ऑफ नाउ एंड दैन (The House of Now and Then) – जो डिक्सन (Jo Dixon) 
  • लैनी मार्क्स गेट्स अवे विद मर्डर (Lenny Marks Gets Away with Murder) – केरिन मेन  (Kerryn Mayne) 
  • डेनिजन (Denizen) – जेम्स मैककेंजी वाटसन (James McKenzie Watson)

सर्वश्रेष्ठ सत्य कथाएँ (Best True Crime)

बिट्रैड (Betrayed) – सैंडी लोगन (Sandi Logann)

शॉर्ट लिस्ट की गई अन्य पुस्तकें:

  • टाइगर! टाइगर! टाइगर! (Tiger! Tiger! Tiger!) – ऑफिसर ए (Officer A) 
  • देथ रो एट ट्रूरो (Death Row at Truro) -जिऑफ़ पलंकेट (Geoff Plunkett) 
  • रेटल्ड (Rattled) – एलिस गन (Ellis Gunn) 
  • आउट ऑफ एशेस (Out of the Ashes) – मेगन मॉरिस (Megan Norris)

सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय अपराध गल्प (Best International Cime Fiction)

द लेमन मैन (The Lemon Man) – कीथ बर्टन (Keith Bruton )

शॉर्ट लिस्ट की गई अन्य पुस्तकें:

  • पेपर केज (Paper Cage) – टॉम बर्गगवनाथ(Tom Baragwanath) 
  • द फेवर (The Favour) – निक्की फ्रेंच (Nicci French) 
  • द हिचहाइकर (The Hitchhiker) – गर्विन वैन डर वर्फ (Gerwin van der Werf)

****


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About एक बुक जर्नल

एक बुक जर्नल साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है। यह प्रोत्साहन उनके ऊपर पाठकीय टिप्पणी, उनकी जानकारी इत्यादि साझा कर किया जाता है। आप भी अपने लेख हमें भेज कर इसमें सहयोग दे सकते हैं।

View all posts by एक बुक जर्नल →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *