वर्ष 2021 के आईटीडब्ल्यू थ्रिलर अवार्ड्स (ITW Thriller Awards) के विजेताओं की घोषणा इंटरनेशनल थ्रिलर राइटर्स (International Thriller Writers) द्वारा की जा चुकी है। यह घोषणा सोलहवें वर्चुअल थ्रिल फेस्ट, जो कि 28 जून 2021 से 10 जुलाई 2021 तक आयोजित किया गया था, के समापन समारोह के दौरान की गई।
ज्ञात हो कि इंटरनेशनल थ्रिलर राइटर्स (International Thriller Writers) रोमांचकथा लेखकों की पहली व्यवसायिक संस्था है जिसका निर्माण 2006 में गेल लिंड्स (Gayle Lynds) और डेविड मोरेल (David Morrell) द्वारा किया गया था।
आपको बताते चले हर वर्ष पुरस्कार वर्ष से एक वर्ष पूर्व प्रकाशित रोमांचकथा की श्रेणी में आने वाली रचनाओं को इंटरनेशनल थ्रिलर राइटर्स (International Thriller Writers) द्वारा यह पुरस्कार दिया जाता है। वर्ष 2006 से यह पुरस्कार हर वर्ष दिया जाता रहा है।
अलग अलग श्रेणियों में दिए जाने वाले इस पुरस्कार के विजेता निम्न हैं:
सर्वश्रेष्ठ हार्डकवर (Best Hardcover)
ब्लैकटॉप वेस्टलैंड (Blacktop Wasteland) -एस ए कोस्बी (S.A. Cosby)
सर्वश्रेष्ठ प्रथम उपन्यास (Best First Novel)
विंटर काउंट्स (Winter Counts) – डेविड हेसका वानब्ली वीडन (David Heska Wanbli Weiden)
सर्वश्रेष्ठ मूल पेपरबैक (Best Original Paperback)
व्हाट लाइज बिनीथ अस (What Lies Between Us) – जॉन मार्स (John Marrs)
सर्वश्रेष्ठ कहानी (Best Short Story)
रेंट ड्यू (Rent Due) – एलन ओर्लोफ़ (Alan Orloff), मिकी फिन 21 स्ट सेंचुरी नोआयर (Mickey Finn 21st Century Noir) में प्रकाशित
सर्वश्रेष्ठ किशोर उपन्यास (Best Young Adult Novel)
थ्रोअवे गर्ल्स (Throwaway Girls) – ऐन्ड्रीआ कोंटोस (Andrea Contos)
सर्वश्रेष्ठ ई बुक मूल उपन्यास (Best E-Book Original Novel)
अ किलिंग गेम (A Killing Game) – जेफ़ बुइक (Jeff Buick)