पी एफ सी वैली ऑफ़ वर्ड्स बुक अवार्ड्स 2021 के विजेताओं की हुई घोषणा 19 नवंबर 2021 को महोत्सव के निदेश डॉक्टर संजीव चोपड़ा द्वारा की गयी।
बताते चलें वैली ऑफ़ वर्ड्स फाउंडेशन ट्रस्ट (Valley of words foundation trust) हर वर्ष देहरादून में वैली ऑफ़ वर्ड्स साहित्यिक महोत्सव (Valley of Words literature fest) का आयोजन करते आया है। 2017 से शुरू हुआ यह महोत्सव अब अपने चौथे वर्ष में भी आयोजित किया गया था।
अलग अलग श्रेणी में पी एफ सी वैली ऑफ़ वर्ड्स बुक अवार्ड्स 2021 (PFC – VOW- Book Awards 2021) के विजेताओं की सूची निम्न है:
आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (01-12-2021) को चर्चा मंच "दम है तो चर्चा करा के देखो" (चर्चा अंक-4265) पर भी होगी!
—
सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार करचर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
—
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
चर्चा अंक में पोस्ट को स्थान देने के लिए हार्दिक आभार….