|
लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक द्वारा प्रशंसकों की मौजूदगी में किया गया उपन्यास लॉन्च |
10 सिपतंबर 2021 को रायपुर के होटल ब्लूबेरी इन में लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक के उपन्यास निम्फोमैनियाक का अनावारण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। `
साहित्य विमर्श प्रकाशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक के पचास से ऊपर प्रशंसक, जिन्हें संपियन्स के नाम से भी जाना जाता है, भी शामिल थे जिनकी मौजूदगी में लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक द्वारा विडिओ कॉल के माध्यम से इस कार्यक्रम को अंजाम दिया गया।
|
लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक के उपन्यास निम्फोमैनियाक का हुआ लॉन्च |
|
लॉन्च के दौरान मीडिया से बात करते प्रशंसक |
|
प्रशंसकों के समक्ष उपन्यास का अनावरण करते लेखक |
|
लॉन्च के दौरान मीडिया से बात करते प्रशंसक |
बताते चलें निम्फोमैनियाक लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक द्वारा रचित सुधीर शृंखला का चौथा उपन्यास है। इस उपन्यास की पाठकों के बीच काफी माँग थी और अब उनकी माँग को ध्यान में रखते हुए कई वर्षों बाद यह अनुपलब्ध उपन्यास पुनः प्रकाशित किया जा रहा है। लेेेखक लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक के उपन्यासों की उनके प्रशंसको के बीच भारी माँग है। वह उनके अनुपलब्ध उपन्यासों को मूल कीमत से कई गुना ज्यादा कीमत अदा करके भी खरीदने से गुरेज नहीं करते हैं। ऐसे में साहित्य विमर्श प्रकाशन द्वारा उनके इन अनुपलब्ध उपन्यासों को पाठकों। तक नवीन साज सज्जा के साथ मुहैया करवाना एक सराहनीय पहल है।
(फ़ोटो क्रेडिट : राकेश शर्मा तथा लांच में मौजूद अन्य लोग)
Post Views: 5