सामाजिक उपन्यासकार सुरेश चौधरी द्वारा लिखी हरियाणवी फिल्म ‘बटवारा’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्माण सोनोंटेक फिल्म्स द्वारा किया गया है और इसे उनके यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया गया है।
फिल्म की कहानी दो भाइयों के इर्द गिर्द घूमती है जो कि खलनायक की चाल में फँस कर एक दूसरे से अलग हो बटवारे के लिए राजी हो जाते हैं। आज के वक्त में जब समाज में संयुक्त परिवारों में कमी आ रही है और लोग एकल परिवारों के तरफ बढ़ते जा रहे हैं वैसे में यह फिल्म संयुक्त परिवार और परिवार के साथ मिल जुलकर रहने की सीख देती है।
फिल्म का निर्देशन राजा जी द्वारा किया गया है और इसमें राजीव मलिक, नेहा सीसोदिया और देव कुमार शर्मा ने मुख्य किरदार निभाई हैं। फिल्म में उपन्यासकार सुरेश चौधरी भी सरपंच की भूमिका में दिखते हैं। फिल्म सोनोटेक फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जाकर देखी जा सकती है।
कौन हैं उपन्यासकार सुरेश चौधरी
सुरेश चौधरी कैराना शामली के रहने वाले हैं। उनका मूल नाम सुरेश चौहान है और पूर्व में वह सरकारी विभाग में कार्यरत थे। अब वह वकालत कर रहे हैं। 2005 से वह लेखन में सक्रिय हैं और उपन्यास लेखन के अलावा फिल्म लेखन में भी सक्रिय हैं। अब तक उनके छः उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। उनका ताजा तरीन उपन्यास आंतकवाद पर आधारित बवंडर था जो कि रवि पॉकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित किया गया था।