वर्ष 2022 के मैक्लवैनी प्राइज़ (McIlvanney Prize) के विजेता और ब्लडी स्कॉटलैंड क्राइम डेब्यू (Bloody Scotland Crime Debut) 2022 के विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा 15 सितंबर 2022 में स्टरलिंग होने में होने वाले एक समारोह में की गई।
वर्ष 2022 का मैक्लवैनी प्राइज़ (McIlvanney Prize) एलन पाकर्स (Alan Parks) के उपन्यास मे गॉड फॉर्गिव यू (May God Forgive) को प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। एलन पाकर्स (Alan Parks) हैरी मैककॉय शृंखला का पाँचवा उपन्यास है।
मैक्लवैनी प्राइज़, स्रोत: ट्विटर |
बताते चलें स्कॉटलैंड में होने वाले ब्लडी स्कॉटलैंड (Bloody Scotland) अपराध साहित्य महोत्सव में हर वर्ष अपराध साहित्य की श्रेणी में आने वाले एक सर्वश्रेष्ठ स्कॉटिश उपन्यास को स्कॉटिश क्राइम बुक ऑफ द ईयर (Scottish Crime book of the year) का पुरस्कार दिया जाता है। स्कॉटिश उपन्यासकार विलियम मैक्लवैनी (William McIlvanney) के नाम पर दिये जाने वाले इस पुरस्कार को मैक्लवैनी प्राइज़ (McIlvanney Prize) कहा जाता है।
पुरस्कार का मकसद स्कॉटलैंड के अपराध साहित्य लेखन को एक पहचान देना और अपराध कथा लेखन की प्रतिष्ठा बढ़ाना और इसे प्रोत्साहन देना है। इस पुरस्कार के लिये केवल वही लोग योग्य होते हैं जो या तो स्कॉटलैंड में काफी वर्षों तक रहे हैं या उनका जन्म स्कॉटलैंड में ही हुआ है। साथ ही वही पुस्तक इस पुरस्कार के लिये मान्य होती है जिसके कथानक का ज्यादातर हिस्से को लेखक ने स्कॉटलैंड में बसाया है।
वर्ष 2022 का ब्लडी स्कॉटलैंड क्राइम डेब्यू तारिक अश्कनानी (Tariq Ashkanani) के उपन्यास वेलकम टू कूपर (Welcome to Cooper) को दिये जाने की घोषणा की जा चुकी है।
ब्लडी स्कॉटलैंड क्राइम डेब्यू,स्रोत: ट्विटर |
ज्ञात हो वर्ष 2019 में शुरू हुए इस पुरस्कार का मकसद स्कॉटिश अपराध कथा लेखन में उभरते हुए लोगों को प्रोत्साहित करना है। इस पुरस्कार के वही रचनाएँ मान्य होती हैं जिसमें रचना स्कॉटलैंड से संबंधित होती हैं। या तो लेखक का स्कॉटलैंड का निवासी होना चाहिए या उधर जन्मा होना चाहिए और या फिर रचना में स्कॉटलैंड में बसी हुई होनी चाहिए।