2021 थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नावेल ऑफ़ द इयर की शोर्ट लिस्ट हुई जारी

2021 थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नावेल ऑफ़ द इयर की शोर्ट लिस्ट हुई जारी

वर्ष 2021 के थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नावेल ऑफ़ इयर (Theakston old peculiar crime novel of the year) पुरस्कार के लिए नामांकित उपन्यासों की शोर्ट लिस्ट जून 15, 2021 को जारी की गयी। 

थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नोवल ऑफ़ द इयर (Theakston old peculiar crime novel of the year) ब्रिटेन में अपराध साहित्य को दिए जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। हर साल जुलाई में आयोजित होने वाले हैरोगेट इंटरनेशनल क्राइम फेस्टिवल (Harrogate International Crime Festival ) द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला यह पुरस्कार अपराध साहित्य के क्षेत्र में सबसे सर्वश्रेष्ठ कार्य को प्रोत्साहित करने के पिछले सत्रह वर्षों से दिया जाता रहा है। यह पुरस्कार थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर नामक मद्य निर्माण कम्पनी द्वारा प्रायोजित है। 

2021 के थीक स्टन पुरस्कारों की शोर्ट लिस्ट निम्न है:

  1. द लेंटर्न मेन (The Lantern Men) – एली ग्रिफिथ्स  (Elly Griffiths) 
  2. थ्री आर्स (Three Hours) –  रोसामंड लपटन (Rosamund Lupton)
  3. द लास्ट क्रासिंग (The Last Crossing) – ब्रायन मिकगिलोवे (Brian McGilloway)
  4. डेथ इन द ईस्ट (Death in the East) – अबीर मुखर्जी (Abir Mukherjee)
  5. वी बिगिन एट द एंड (We Begin At The End )  क्रिस व्हिटेकर (Chris Whitaker)
  6. द मैन ऑन द स्ट्रीट (The Man on the Street) – ट्रेवर वुड (Trevor Wood)
2021 थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नावेल ऑफ़ द इयर की शोर्ट लिस्ट हुई जारी

इन चुनी गई किताबों में से विजेता का चुनाव एक निर्णायक समिति और प्रशंसको के वोट के माध्यम से किया जायेगा। प्रशंसक अपनी पसंदीदा किताब के लिए 1  जुलाई 2021 से 14 जुलाई 2021 के बीच कर सकते हैं। 
विजेताओं की घोषणा 18 जुलाई को थीकस्टन क्राइम राइटिंग फेस्टिवल (Theakston crime writing festival) की पहली शाम को की जाएगी। विजेताओं को 3000 पाउंड की पुरस्कार राशि के साथ थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जायेगा। 
अपनी पसंदीदा उपन्यास को इस पुरस्कार की शोर्ट लिस्ट में स्थान दिलाने के लिए निम्न लिंक पर जाकर अपना मत भी डाला जा सकता है:

FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About विकास नैनवाल 'अंजान'

विकास नैनवाल को अलग अलग तरह के विषयों पर लिखना पसंद है। साहित्य में गहरी रूचि है। एक बुक जर्नल नाम से एक वेब पत्रिका और दुईबात नाम से वह अपनी व्यक्तिगत वेबसाईट का संचालन भी करते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

2 Comments on “2021 थीकस्टन ओल्ड पेक्यूलियर क्राइम नावेल ऑफ़ द इयर की शोर्ट लिस्ट हुई जारी”

  1. बढ़िया जानकारी शेयर की आपने, इन नॉवेल्स में से कोई पढ़ा हो तो कृपया रिव्यु शेयर किजिएगा, रिव्यु डिटेल्स के बाद अपनी पसंद अनुसार– अपनी खरीद की लिस्ट में जरूर ऐड करूंगा।

    1. अभी तक इन्हें पढ़ने का मौका नहीं लगा है। लगते ही विचार साझा करूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *