मशहूर हॉरर लेखक आर एल स्टाइन (R L Stine) की नई पुस्तक अगस्त में रिलीज की जाएगी। उनकी नवीन पुस्तक का नाम स्टाइनटिंगलर्स (Stinetinglers) है और यह उनकी दस कहानियों का संग्रह है। पुस्तक बाल पाठकों को ध्यान में रखकर लिखी गई है और हर कहानी में लेखक द्वारा एक प्रस्तावना दी गई है। आर एल स्टाइन (R L Stine) अपने जिस विशेष मज़ाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं वह भी पुस्तक में पाठकों को देखने को मिलेगा।
बताते चलें पुस्तक अगस्त अंत में पाठकों के लिए उपलब्ध होगी। अगर आपको गूसबम्पस शृंखला के उपन्यास पसंद आते हैं तो यह किताब भी आपको जरूर पसंद आएगी।
R L Stine |
आर एल स्टाइन (R L Stine) बाल पाठकों के लिए लिखी गई गूसबम्पस (Goosebumps) शृंखला और किशोरों के लिए लिखे गए फियर स्ट्रीट (Fear Street) शृंखला के उपन्यासों के लिए जाने जाते हैं। शायद ही ऐसा कोई हो जिन्होंने उनकी रचनाओ या उनकी रचनाओं पर बनी फिल्मों को न देखा होगा। अब तक वो 300 से ऊपर से किताबें लिख चुके हैं और उनकी किताबों की 40 करोड़ से ऊपर प्रतियाँ बिक चुकी हैं। उनकी गूसबम्प स्लैपीवर्ल्ड शृंखला का उपन्यास ‘स्लैपी इन ड्रीमलैंड’ (Slappy in Dreamland) अप्रैल 2022 में रिलीज हुआ था। वर्ष 2021 में उनकी फियर स्ट्रीट शृंखला के उपन्यासों को आधार बनाकर एक तीन फिल्मों की त्रेयी नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई थी जो कि दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
Seems interesting! Short story collection works for children. It's been a long time since I read a Goosebumps novella. Thanks for sharing.
You are welcome. I will read one this month so i thought i should share this news.
आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल शनिवार (03-06-2022) को चर्चा मंच "दो जून की रोटी" (चर्चा अंक- 4450) (चर्चा अंक-4395) पर भी होगी!
—
सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
—
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
चर्चाअंक में मेरी पोस्ट को शामिल करने हेतु हार्दिक आभार…
आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (03-06-2022) को चर्चा मंच "दो जून की रोटी" (चर्चा अंक- 4450) (चर्चा अंक-4395) पर भी होगी!
—
सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
—
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'