![]() |
| सबा खान जी |
सबा खान जी नवी मुंबई में रहती हैं। मराठी, उर्दू, अंग्रेजी और हिन्दी भाषा की जानकार हैं। उन्होंने लाइफ साइंस में पीएचडी की है। अभी एक विद्यालय में बतौर शिक्षिका कार्य कर रही हैं।
पढ़ने का शौक उन्हें बचपन से रहा है और आज भी यह उनकी पहली पसंद है। उन्होंने साहित्य की दुनिया में पहला कदम अनुवाद से रखा था। अब तक उनके तीन अनुवाद और एक उपन्यास आ चुके हैं। नया उपन्यास शीघ्र ही प्रकाशित होने वाला है।
पढ़ने लिखने के आलावा सबा जी को टीवी सीरीज और फिल्मे देखना पसंद हैं।
थ्रिलर फिल्में और सीरीज उन्हें ख़ास तौर पर पसंद आती हैं।
आप लेखिका के साथ निम्न तरीकों से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं:
आखिरी दाव – जेम्स हेडली चेइज(अनुवाद)
वन शॉट – ली चाइल्ड (अनुवाद)
महासमर: परित्राणाय साधुनाम्(सह-लेखिका)
शीघ्र प्रकाशित:
महासमर: सत्यमेव जयते नानृतम् (सहलेखिका)
प्रश्न: सबा जी कुछ अपने विषय में बताइये। आप कहाँ से हैं? शिक्षा कहाँ से और किस विषय में ली? आपके परिवार में कौन कौन हैं?
उत्तर: साहित्य से जुड़ाव की भी एक दिलचस्प कहानी है, जिसके जड़ें मेरे बचपन के आस पास हैं। ऐसे ही कोई साल 92 के आसपास की बात है। छठी जमात में थी। पापा की उस समय ग्रोसरी स्टोर था। उस इलाके में एक भंगार (कबाड़, रद्दी) वाले थे। रफीक चाचा। यहाँ मैं ये भी जोड़ना चाहूँगी कि उनके नाम के साथ लगा ये ‘चाचा’ महज़ मेरे द्वारा उनके बड़प्पन को दिया जा रहा सम्मान मात्र भर न था। वे जगत चाचा थे और उनकी अब्बा की उम्र के लोग भी उन्हें चाचा ही कह बैठते थे। मेरी बड़ी दीदी (अब मरहूम) के बाद मेरा ही नंबर था। घर के सारे भागदौड़ वाले काम का जिम्मा मेरा ही था। रफीक चाचा बड़ी धीमी जुबान में ठहर ठहरकर गुफ़्तगू करने वाले, पांच वक्त के नमाज़ी, हर किसी के गमों में शिरकत करने वाले बड़े प्यारे इंसान थे। उस दौर में न केवल उस इलाके, बल्कि आस पास के कई इलाकों में वे ऐसे वाहिद शख्स थे, जो भंगार का काम करते थे। लिहाज़ा उनके बारे में कई बातें बतौर किंवदंती भी दर्ज़ थीं। मसलन इनकी मुंबई में ग्रांट रोड पर भी एक दुकान है जहाँ सुई से लेकर कटे हुए जहाज़ के पुर्जे तक बिक जाते हैं। जामा मस्जिद के पीछे उनका गोदाम है। अक्खी मुम्बई में जिस मशीन का कोई पुर्जा न मिल रहा हो जूना (पुराना), वो उनके यहाँ जरूर मिलेगा। उनके बीवी, बच्चों के बारे में कोई ख़बर नहीं थी। लेकिन सुना था रत्नागिरी में कहीं हैं। मगर मैंने अपने होशोहवास में तो कभी उन्हें अपने गाले से कभी गायब नहीं देखा। मशहूर होने और इलाके की इकलौती दुकान होने की वजह से उनकी दुकान पर गर्दी (भीड़) भी बहुत होती थी। हर महीने पड़ोस की एक लड़की जो उम्र में मुझसे दो एक साल बड़ी थी, के साथ मैं और अब्बू की दुकान पर काम करने वाला कोई बंदा ठेली पर घर, दुकान का काफी सारा कबाड़ लादकर चाचा की दुकान पर पहुँचता थे। मेरी जिम्मेदारी बिकने के बाद पैसे हासिल करके अम्मी के पास बाइज़्ज़त पहुंचाने की होती थी। गोलमाल करने का कोई सवाल न होता था क्योंकि दो गवाह साथ होते थे। फ्रॉक पहनती थी, तो खीसे का टोटा होता था। मुट्ठी में दबाए वापसी के वक़्त कभी कभार ख़रीज़ में से एक दो ज़रूर, मेरी बदकिस्मती से सड़क से लगकर बहने वाले नाले में जा पड़ते। घर जाने के लिए वो नाला भी जरूर पार करना पड़ता। नतीज़ा बड़ा हाहाकारी होता था। हमेशा दो चार थप्पड़ का प्रसाद मिलता जरूर था, वो तो दीदी थी जो हमेशा मेरे चक्कर में हमसे दो तीन हाथ ज्यादा ही बेवज़ह खा जाती थी।
ऐसे ही एक बार चाचा की दुकान पर जाना हुआ। उस दिन भीड़ कदरन ज्यादा थी। लिहाज़ा हम लोगों को बाहर ही खड़ा रहना पड़ा। एक बुजुर्गवार चार गोनी (बोरे) भरकर लाये थे। काफी वज़्न दार गोनियाँ थीं। उत्सुकतावश मैं उधर देखने लगी। ढेरों किताबें थीं। उर्दू, मराठी, अंग्रेज़ी, हिंदी, गुजराती। ऐसे ही छिटककर एक क़िताब मेरे पास आ गिरी। मैंने उसे उठाकर देखा तो वो एक पत्रिका थी। नाम सत्य कथा। उलट पुलट कर देखने के बाद बीच से खोला और पढ़ने लगी। पाँच मिनट ही पढ़ा होगा कि मुझे जबरदस्त रस सा लगा उस कहानी में। आज कहानी का नाम जरूर भूल गई हूँ, मगर उसके पात्र नूरा, चौधरी आदि याद हैं। आगे किस्सा ये है कि मैं चाचा से पूछकर वो पत्रिका घर ले आई। घर आकर अम्मी को पैसे दिए और दीदी के कमरे में आ गई। दीदी ने पत्रिका देखकर डाँटा, छीन भी ली, मगर मेरे थोड़ी मनुहार करने पर दे भी दी। मैंने वो कहानी पढ़ी। वो इंस्पेक्टर नवाज़ खान थे। उनकी कोई कहानी थी। दिलचस्प कहानी, पुलिस इन्वेस्टिगेशन, सस्पेंस वगैरह की भरपूर खुराक। मज़ा आया। बाकी की कहानियों में दो एक देखीं, मगर वो बात नहीं थी। फिर ये मामूल बन गया। मैं चाचा के पास रोज़ जाती, और पहले वाली किताब वापस करती और कोई भी सत्य कथा उठाती। उसमें इंस्पेक्टर नवाज़ खान को देखती और ले आती। इसी सिलसिले में डी०एस०पी० मलिक सफदर हयात, मिर्ज़ा अमज़द बेग एडवोकेट, मोहिउद्दीन नवाब वगैरह को भी पढ़ डाला। एक बार चाचा ने पूछा ‘इस किताब में क्या पढ़ती है।’ हमने बताया। वे आगे कुछ नहीं बोले, और एक उर्दू का मोटा ताज़ा रिसाला हमारे हवाले कर दिए। नाम जासूसी डाइजेस्ट। घर आकर उसे पढ़ना शुरू किए फिर वही हुआ जो होना चाहिए था। पढ़ना भाया था, और पढ़ने की ख्वाहिश ने सिर उठाया था। चाचा ने कभी पैसे नहीं लिए। लेकिन एक से एक किताबें देते गए। आज जब मैं सोचती हूँ कभी कभार उन चाचा के बारे में तो कई सवाल मन में उठते हैं। क्या वाकई चाचा पढ़े लिखे न थे? क्योंकि मैंने कभी उन्हें किसी किताब, हत्ता कि अख़बार तक का मुत’आला करते न देखा। हाँ हिसाब करते वक़्त वो जो चिट बनाते थे, उसमें उर्दू के हरूफ़ बड़ी साफ ख़ुशकत में होते थे। डिजिट्स भी वे उर्दू ही इस्तेमाल करते थे। लेकिन हैरत इस बात की होती थी कि उन्होंने ही छठी जमात में जिस तरह से recommendations किये वो सिलसिला आगे बारहवीं तक (उनके इंतकाल तक) चला। और उस पूरे वक्फे में उन्होंने मुझे उन उर्दू के मोटे मोटे रिसालों से निकालकर प्रेमचंद, बेदी, इस्मत चुगताई, कृश्नचन्दर, निर्मल वर्मा से गुज़ारते हुए john Grisham और सिडनी शेल्डन तक पहुँचा दिया था। यहाँ एक बात और भी जो मुझे आश्चर्यचकित करती है कि कैसे उनकी मालूमात का दायरा इतना वसीह था?
मुझे साहित्य में हर तरह का साहित्य पढ़ना पसंद है, अलबत्ता ठेठ रोमानी उपन्यासों से अरुचि रहती है। ऐसे भी साहित्य से दूरी बना लेती हूँ जिसकी भाषा सिर्फ और सिर्फ लेखक को ही समझ में आती है और उनके चंद मुसाहिबनुमा तथाकथित प्रशंसकों को जो उसे महान एवं उच्च कथा साहित्य का तमगा देते रहते हैं हर प्लेटफार्म पर। मेरी पहली पसंद क्राइम थ्रिलर्स हैं। इसके अलावा फंतासी, एडवेंचरस, सुपरनैचुरल एलिमेंट्स वाला साहित्य भी पढ़ना अच्छा लगता है। फिर अपना हिंदी साहित्य तो है ही।
अब पसंदीदा लेखक कोई एक दो तो हैं नहीं। सबकी अपनी खूबियाँ हैं। लेकिन नाम ही लेने हैं तो मैं पैट्रीशिया कॉर्नवेल, कैथी रीख, तेस गरितसन, जो नेस्बो, डॉन विनस्लो, केन फोलेट, रयान केसी, क्रिस रेयान, सिडनी शेल्डन, क्लाइव कस्लर, हिगाशिनो के अलावा और भी बहुत सारे हैं। इसी तरह उदय शतपथी, अंकुश सैकिया, कल्पना स्वामीनाथन, विष धमीजा आदि हैं। प्रियंवद, उदयप्रकाश, संजीव, श्रीलाल शुक्ल, डॉक्टर राही मासूम रजा, अब्दुल बिस्मिल्लाह, सुरेन्द्र वर्मा, शिव प्रसाद सिंह आदि तमाम नाम हैं जिन्हें पढ़ना अच्छा लगता है। इसी तरह हिंदी क्राइम फिक्शन लेखकों में ओम प्रकाश शर्मा जी, सुरेन्द्र मोहन पाठक जी को पढ़ना पसंद है।
प्रश्न: आपने लेखन की दुनिया में अनुवाद से कदम रखा। आपने सीक्रेट ऑफ़ चालीसा, जेम्स हेडली चेस के उपन्यास और फिर ली चाइल्ड के उपन्यास का अनुवाद किया। अनुवाद के विषय में आपके क्या विचार हैं? अक्सर हमारे देश में इसको उतना महत्व नहीं दिया जाता जितना दिया जाना चाहिए। इस विषय में आप क्या सोचती हैं?
हमारे देश में इसे इतना महत्व न दिया जाना, अहम नहीं हैं। एक तरह से आपका ये सवाल थोड़ा अधूरा सा है, इसे रिफ्रेज़ करके अगर मैं ये कहूँ कि ‘हिंदी में इसे उतना महत्व नहीं दिया जाता’ तो कहीं ज्यादा प्रासंगिक होगा। अगर देश की बात होती, तो क्यों मराठी में दुनिया के हर विधा में लिखने वाले लेखक मौजूद हैं? मराठी भी तो इसी देश के एक महत्वपूर्ण राज्य की भाषा है! मैं वैसे अभी ख़ुद को इस स्थिति में नहीं पाती कि इस विषय पर कुछ कह सकूँ। लेकिन इतना कहूँगी कि हिंदी में इमानदाराना प्रयासों की कमी है। आज भी हिंदी साहित्य में क्राइम फिक्शन को लेकर छि छि थू थू जैसी भावना है। इसलिए भी विश्व अपराध कथा साहित्य का हिंदी में अभाव है। भेड़ चाल के चलते या फिर अपना पोर्टफोलियो थोड़ा भिन्न दिखाने के लिए कोई प्रकाशक अगर ये करता भी है तो दो स्तरों पर चूक जाता है। पहला, हिंदी की मानसिकता और मनोविज्ञान को देखते हुए हिंदी में अनुवादित होने के लिए उपन्यास का चुनाव, दूसरा, क्राइम फिक्शन को अनुवादित करने के लिए किसी बेहतरीन ‘न्यूरो सर्जन’ के पास जाने की बजाय ‘हमारे यहाँ सभी प्रकार के रोगों का सटीक एवं गारंटीशुदा इलाज़ होता है’ नुमा हकीम के पास पहुँच जाना। नतीज़ा, आप भी जानते हैं। क्योंकि आप जितना देशी विदेशी साहित्य पढ़ते हैं, जिस रफ़्तार से पढ़ते हैं, उसकी तो मैं भी कायल हूँ। हमारी हिंदी बिलाशक भावों के प्रदर्शन में दुनिया की सबसे सशक्त भाषा है। बस जरूरत है इसे समृद्ध करने के लिए इमानदाराना कोशिशों की। और इस दिशा में अच्छे अनुवादकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे समर्पण और जूनून की तरह किये जाने की जरूरत है। ये सोचकर किये जाने की जरूरत है, कि ये हिंदी की सेवा है। मैं फिर यहाँ सीमित दायरे में बोली जाने वाली मराठी भाषा का ज़िक्र करूँगी कि उन्हें, यहाँ के प्रकाशकों में, अपनी भाषा से प्यार, उसे समृद्ध करने के लिए जो जोश दिखता है, वो अन्यत्र दुर्लभ है। यहाँ प्रकाशकों के बीच कॉम्पिटिशन रहता है कि कौन सबसे ज्यादा विश्व साहित्य को छाप लेता है। अब बिकता है, तभी तो छपता है। विश्व भर का न केवल मुख्यधारा का साहित्य, बल्कि क्राइम फिक्शन से लेकर फंतासी तक सब मौजूद है। क्यों? बस इसी जूनून की जरूरत हिंदी को है।
मेरे किये गए अनुवादों में बहुत खामियाँ हैं। शायद ईश्वर की ही कृपा है, जो पाठकों को वे पसंद आये। नए अनुवादकों को मैं सलाह क्या दूँगी, जब ख़ुद ही सलाह की तलबगार हूँ, और सलाहियात के मुकाम पर ख़ुद में कोई भी ख़ूबी नहीं पाती। मगर अपने पिछले तज़ुर्बे से बस यही कहूँगी कि जिस लेखक को अनुवादित करने का इरादा बनाया है, पहले उसको समझो, उसको जानो। फिर उसकी रचना को जानो, उस रचना की आत्मा को जानो। फिर उसके अनुवाद को लिखो। ये सोचकर लिखो कि ये हिंदी में वो काम होने वाला है जो सिर्फ मुझसे और मुझसे ही अपेक्षित है।
उत्तर:चाचा (मिश्र जी) ने एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर उपन्यास लिखा था ‘सिंह मर्डर केस’। जब मैंने उसे पढ़ा, तो काफी प्रभावित हुई थी, उस समय मैं फेसबुक पर क्राइम लेखकों पर आलेख लिखने के साथ साथ पढ़े जाने वाले अपराध कथा उपन्यासों की समीक्षा भी लिखती थी। इसी सिलसिले में सिंह मर्डर केस पर की गई मेरी समीक्षा उनसे परिचय की बुनियाद बन गई। जब परिचय हुआ तो कृतित्व से इतर व्यक्तित्व के आधार पर भी उन्हें जाना तो पाया कि वे बहुत ही सात्विक और सहृदय व्यक्ति हैं। एक अरसे तक वे हमें तो यही समझते रहे कि हम कोई प्रौढ़ उम्र की प्रोफ़ेसर हैं जो क्राइम फिक्शन पढ़ने में रूचि रखते हैं और पढ़ पढ़कर काफी ज्ञान बटोर लिए हैं। वो तो उन्हें बहुत बाद में झटका लगा कि अगर उनकी कोई बेटी होती तो हमारी ही उम्र की होती। वो साझा पसंद, सोच, विचारों का साम्य समय के साथ पिता और बेटी के संबंध में विकसित हो गया। एक दिन चर्चा के दौरान ही उन्होंने बताया कि तकरीबन पचीस साल पहले एक ऐसा उपन्यास लिखने का सोचा था, मगर न लिख पाया। हमने जिद कर ली कि अब यही लिखना है आपको और पचीस साल पहले की घटनाओं को आज के साथ जोड़कर लिखिए। अब बेटी हठ के आगे वे हार गए और जैसे तैसे लिखकर कोई 230 पन्नों का उपन्यास उन्होंने देखने को भेजा। पढ़ने के बाद मुझे लगा कि इसमें अभी ये गुंज़ाइश है, अभी ये हो सकता है। ये सोचकर मैंने उन्हें सुझाव बताये। कुछेक उन्होंने किये। फिर हमने कुछ और सुझाव बताये। उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। बोले बिटिया अब इसका स्वरुप बदल रहा है, इसका स्कोप वृहद हो रहा है। मैं तुम्हारी मेहनत को तब ही स्वीकार करूँगा जब इन चीज़ों को तुम ख़ुद लिखोगी और इसकी सहलेखिका बनोगी, क्योंकि अब मुझे एहसास हो रहा है कि क्यों इसने लिखे जाने का पचीस बरस इंतजार किया। इसे तुम्हारा इंतजार था। इसे अपने नाम से छपवा कर मैं बेटी के अधिकार को हड़प कर पाप का भागी नहीं बनना चाहता। काफी मान मनुहार के बाद ही ये इस स्वरुप में आ पाया। किसने क्या लिखा, किसका क्या काटा ये अब हमें ही याद नहीं। मगर काफी दिलचस्प रहा इसका लेखन। अगर सच कहूँ तो कोई बड़ी समस्या नहीं आई इसे मिलकर लिखने में। वज़ह? वज़ह सिर्फ यही रही कि कहीं कोई लेखकीय अहम का टकराव न था, और लिखते समय रिश्ते का लिहाज़ न था कि बिटिया ने लिखा है तो चलो रहने देते हैं, इसे काट दिया तो दुखी होगी, या चाचा ने लिखा है, हमने हटाया तो चाचा आहत होंगे और सोचेंगे कि कल की लड़की हमें सिखा रही है। दूसरी बात कहानी को दोनों अपने अनुसार आगे ले जाने को स्वतंत्र थे और दूसरा उन्हीं सूत्रों को लेकर आगे लिखता था। और 230 पन्नों की वो किताब आज तकरीबन 1000 पन्नों से अधिक की महागाथा बनकर तैयार हो गई। जो सिर्फ अभी भूमिका मात्र है।
उत्तर: जी, नए तरह का लेखन, मौलिक कथानक, नई घटनाएँ आदि ने पाठकों को खूब रोमाचित किया। दूसरा भाग जो आने वाला है वो पहले भाग से भी ज्यादा रोचक, तेज़ रफ़्तार है और कई घटनाक्रमों के राज़ खोलेगा तो कई नए घटनाक्रमों को जन्म देकर अपने अंज़ाम तक पहुँच जायेगा। हिंदी में स्तरीय और आम पाठक को भी सुलभ साहित्य अगर मौजूद रहेगा, तो पाठक भी रहेंगे। दुनिया का कोई भी तन्त्र किताब को उसके स्थान से हटा नहीं पायेगा। बस किताब के नाम पर वो चीज़ मिले रीडर को, जिसमें उसे अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में पल पल होते रोमांच और घटनाक्रम की झलक भी दिखे, किसी समस्या का निदान भी दिखे, उसे अपने आँसूं भी दिखें, तो कहीं अपने मन के भीतर की भावनाओं को स्वर भी मिलते दिखें। अपने आस पास का सुखराम पंसारी दिखे, उसकी मक्कारी दिखे, तो ये भी दिखे कि किस तरह कई स्तरों से गुज़रते हुए कोटे पर चार रुपया किलो मिलने वाला चावल उसकी दुकान पर पहुँचकर ३० रूपये किलो बिक रहा है। इसका खुलासा उसे जोड़ेगा।, उसे रोमांचित करेगा। बाकी आगे मैं क्या कहूँ। ख़ुद की हैसियत इतनी बड़ी नहीं। हाँ, बच्चों के लिए देर सबेर जरूर लिखूँगी।
प्रश्न:आप लेखन से जुड़े होने बाद भी काफी चीजें पढ़ने के लिए वक्त निकाल देती हैं। आपकी वेबसाइट में आई हुई समीक्षा से पाठक इस बात को जानते समझते हैं। क्या आप पाठकों से अपनी कुछ पसंदीदा किताबों के विषय में बता सकती हैं। आपको वह क्यों पसंद हैं? क्यों वो आपके दिल के करीब हैं?
उत्तर:पढ़ना तो मुझे हमेशा से ही पसंद रहा है। इसके लिए वक़्त भी निकाल ही लेती हूँ। ये भी सही है। मगर मेरे लिए आपके द्वारा पूछा गया ये साधारण सा लगने वाला सवाल बहुत मुश्किल है। अब पसंदीदा किताब कोई एक दो हों तो कुछ कहा भी जाए। फिर भी नाम के लिए कहा जाए तो ब्लडलाइन, मुझे चाँद चाहिए, राग दरबारी, माई नेम इज़ रेड, मिलेनियम ट्रायोलॉजी, काला जल, कटरा बी आरज़ू, टोपी शुक्ला, द स्नोमैन, द अदर साइड ऑफ़ मिडनाईट, द कार्टेल, द फ़ोर्स, महाभोज आदि। और भी बहुत सारे हैं, मगर सबका नाम एक साथ बता पाना मुमकिन नहीं।
प्रश्न: अब आखिर कोई ऐसी बात जो आप पाठकों को कहना चाहें तो उन्हें कहें। जो भी आपके मन में हो।
उत्तर: अपने पाठकों से बस इतना ही कहना चाहूँगी कि धन्यवाद, इतना मान, सम्मान एवं आशीर्वाद देने के लिए। आज हिंदी अपराध कथा लेखन के क्षेत्र में नए नए तेवर के लेखक आ रहे हैं, जो बहुत ख़ुशी की बात है। आपके शब्द ही हमारी प्रेरणा होते हैं, लिहाज़ा आप हर नई कोशिश को, हर लेखक को आपने आशीर्वाद से जरूर नवाजें। ये साथ रहा तो ये कारवां भी बहुत आगे तक जायेगा। हिंदी हमारा अभिमान है। हमें इससे प्यार करना है। जब प्यार करेंगे तो ही इसके सम्मान के लिए खड़े होंगे, लड़ेंगे। और एक गुज़ारिश आपसे बस इतनी कि आपस में, अपने लोगों से, संवाद का माध्यम हिंदी बनायें। काम आप भले ही जिस भाषा में करते हों, आप अपनी व्यावसायिक भाषा चाहे जो इस्तेमाल करें, मगर हिंदी का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें।
तो यह थी लेखिका सबा जी के साथ हुई बात चीत। उम्मीद है यह बातचीत आपको पसंद आई होगी। आशा करता हूँ आप इस बातचीत के पर अपनी राय अवश्य देंगे।
ब्लॉग में मौजूद अन्य साक्षात्कार आप निम्न लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं:
साक्षात्कार
© विकास नैनवाल ‘अंजान’


बहुत बेहतरीन साक्षात्कार, सबा जी के नये उपन्यासों की प्रतीक्षा है।
जी, आभार आनन्द जी।
सबा जी का सिर्फ एक अनुवाद पढ़ा है, चालीसा का रहस्य, बेहतरीन अनुवादक हैं। इस साक्षात्कार में बहुत कुछ सीखने को मिला। चौमुखी प्रतिभा सम्पन्न सबा जी को नमस्कार।
जी आभार मनमोहन सर। मुझे भी काफी कुछ सीखने को मिला। ब्लॉग पर स्वागत है।
बहुत खूब। बेहतरीन साक्षात्कार।
जी आभार,सर।
सबा जी कृत अनुवाद पढे हैं, वास्तव में बहुत अच्छी अनुवाद करते हैं। 'महासमर' पढना बाकी है।
साक्षात्कार अच्छा लगा, धन्यवाद।
जी आभार गुरप्रीत जी। मुझे भी दूसरे भाग का इन्तजार है फिर साथ में दोनों भाग पढूँगा।
बेहतरीन….. महासमर के अगले भाग का बेसब्री से इंतज़ार है।
जी आभार हितेष भाई।
बहुत बढिया साक्षात्कार। आप काफी विस्तृत जानकारी लाते हैं जो अन्यत्र दुर्लभ लगती है। धन्यवाद ।
जी आभार विजय जी। साक्षात्कार आपको पसंद आया यह जानकर अच्छा लगा। ब्लॉग पर आते रहियेगा।
This comment has been removed by the author.
जरूर।
सबा दीदी का सब किताब पढ़ लिया है हमने। महासमर-2 भी अब आने ही वाला है। उसका बहुत बेचैनी से इंतज़ार किया है हमने। पहला पार्ट पढ़ने के बाद हर व्यक्ति बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा है।
जी सही कहा। अगली किताब की सभी को प्रतीक्षा है। ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
Very nice interview
आभार तस्कीन जी। ब्लॉग पर आपका स्वागत है। आते रहियेगा।
हा हा हा, काफी लंबा साक्षात्कार था।
काफी बढ़िया।
लम्बा साक्षात्कार लेकिन पता ही नहीं चला खत्म कब हुआ । बहुत बढ़िया और रोचक साक्षात्कार ।