14 अप्रैल 2022: आज ऑनलाइन आयोजित एक कार्यक्रम में मशूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhaas) और मशहूर फिल्म डिजाइनर सलीम आरिफ़ द्वारा लेखक एवं स्तम्भकार अमित राजपूत (Amit Rajpoot) की नवीन किताब का विमोचन किया गया है। अमित राजपूत (Amit Rajpoot) की यह नवप्रकाशित किताब ‘समोसा’ (Samosa) उनकी पाँचवी किताब है।
‘समोसा’ (Samosa) एक कहानी संग्रह है जिसमें लेखक की सात कहानियों को संग्रहित किया गया है। प्रस्तुत पुस्तक में लेखक अमित राजपूत (Amit Rajpoot) ने प्रेम में पैदा होने वाली उन सात अलग-अलग दशाओं का वर्णन किया है जिनके संयोग से प्रेम पूरा होता है। यह पुस्तक इंक पब्लिकेशन (Ink Publication) प्रयागराज द्वारा प्रकाशित की गई है।
कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतिकरण नेशनल अवॉर्डी रंगकर्मी व अभिनेत्री काजल सूरी ने किया। पुस्तक पर कवर की गयीं माॅडल आकांक्षा वर्मा टंडन और चित्रकार प्रो. अजय जेटली भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंक पब्लिकेशन के प्रकाशक दिनेश कुशवाहा ने किया।
अपनी कहानियों पर बात करते हुए अमित राजपूत ने बताया कि उनकी इन सभी कहानियों के परिवेश एक-दूसरे से इस प्रकार भिन्न हैं, कि इसकी विविधता गाँव से लेकर कस्बा और शहरों से लेकर महानगरों तक के हर वर्ग वाले पाठकों को सरलता से अपनी ओर आकर्षित करेगी। ऐसे में दिलचस्प है कि इस एक किताब में प्रेम के सात अलग-अलग रंग पाठकों को मिल सकेंगे।
आपको बता दें कि बीते महीने अमित राजपूत की इस पुस्तक के मुखपृष्ठ का अनावरण करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. राजेन्द्र कुमार ने कहा था कि अमित राजपूत का ये कहानी-संग्रह अपने शीर्षक से ही इस तरह आकृष्ट कर लेता है, कि अंदर कहानियों का स्वाद लेने को पाठक उत्कंठित होने लगे। इससे पहले देश के प्रख्यात कथाकार अब्दुल बिस्मिल्लाह अमित की इस पुस्तक पर अपनी महत्वपूर्ण टिप्पणी कर चुके हैं। श्री बिस्मिल्लाह ने अपनी टिप्पणी में कहा कि अमित राजपूत की इन कहानियों के पात्र बेजोड़ हैं। कथा-कौशल उम्दा है।
(प्रकाशन के फेसबुक पेज पर जारी पोस्ट पर आधारित)