लेखक अनिल मोहन और उनके शीघ्र प्रकाशित उपन्यास का आवरण चित्र |
आधुनिक लोकप्रिय हिंदी अपराध साहित्य की बात की जाए इसमें अनिल मोहन अपना एक अलग स्थान रखते हैं। अपने डकैती मास्टर देवराज चौहान, मोना चौधरी और प्राइवेट डिटेक्टिव अर्जुन भारद्वाज सरीखे पात्रों के चलते उन्होंने अपना एक अलग प्रशंसक वर्ग खड़ा किया है जो कि उनके उपन्यासों को बड़े चाव से पढ़ता आया है।
अब अनिल मोहन के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी उनके चहते लेखक ने साझा की है। यह बात तो सर्वविदित है कि लेखक अनिल मोहन कुछ वक्त से उपन्यास लेखन से अलग हो गए थे। इस दौरान उनके पुराने उपन्यासों के रिप्रिन्ट ने उनके प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया था लेकिन फिर भी उन प्रशंसकों के मन में उनके नवीन उपन्यास पढ़ने की चाह हमेशा से बनी रही थी। अनिल मोहन की नवीनतम घोषणा ने उनके प्रशंसकों की इस अधूरी चाह को पूरा करने का कार्य किया है।
हाल ही में लेखक अनिल मोहन ने फेसबुक पर अपनी नई पुस्तक के आने की घोषणा की है। उन्होंने पाठकों को बताया कि उनके मकबूल चरित्रों देवराज चौहान और मोना चौधरी को लेकर लिखे गए इस उपन्यास को ‘पूर्वजन्म’ शीर्षक दिया गया है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि यह तीन उपन्यासों की शृंखला होने वाली है।
अगर आपको नहीं पता तो बता दें देवराज चौहान और मोना चौधरी लेखक अनिल मोहन के सबसे प्रसिद्ध चरित्रों में से एक हैं। जहां देवराज चौहान एक डकैत है जिसने कई हैरतंगेज डकेतियों को अंजाम दिया है। उसने कई बार भारतीय खुफिया एजेंसी की भी मदद की है। वहीं दूसरी तरफ मोना चौधरी भी एक पेशेवर मुजरिम है जो कि पैसे लिए कोई भी अपराध करने को तैयार हो जाती है बशर्ते वह देश के खिलाफ न हो। मोना चौधरी भी कई कथानकों में देश के दुश्मनों से लोहा लेती दिखाई गई है। यही नहीं लेखक अनिल मोहन ने समय समय पर इन दोनों किरदारों की भिड़ंत भी दिखाई है और कई बार इनके पूर्वजन्म के रिश्ते होने को भी दर्शाया है। अब देखना है कि इस नवीन उपन्यास में इन दोनों चरित्रों के बीच का क्या समीकरण होगा।
लेखक द्वारा बताया गया है कि उनका यह उपन्यास अमेज़न के किन्डल पर प्रकाशित होगा। उपन्यास का पेपरबैक किस प्रकाशन से आएगा इसकी घोषणा लेखक द्वारा फिलहाल नहीं की गई है।
ज्ञात हो हाल ही में लेखक अनिल मोहन के कई उपन्यास अमेज़न किन्डल पर पुनः प्रकाशित किये गए हैं जिन्हे अगर आपके पास किन्डल अनलिमिटेड है तो आप उनका बिना अतिरिक्त मूल्य चुकाये वाचन कर सकते हैं।
हमें तो अनिल मोहन के इस नवीनतम उपन्यास का इंतजार है, क्या आपको भी है?
अमेज़न में मौजूद अनिल मोहन के अन्य उपन्यास
किन्डल अनलिमिटेड का सब्स्क्रिप्शन आप निम्न लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं:
अगर आप किन्डल ई रीडर लेना चाहें तो निम्न लिंक से ले सकते हैं:
यह भी पढ़ें
- लेखक अनिल मोहन के देवराज चौहान शृंखला के उपन्यासों की समीक्षा
- लेखक अनिल मोहन के मोना चौधरी शृंखला के उपन्यासों की समीक्षा
- लेखक अनिल मोहन के अर्जुन भारद्वाज शृंखला के उपन्यासों की समीक्षा
Nice review.
Thanks…
I haven't read this author. It sounds interesting (I find rebirth stories fascinating). Thank you for sharing. All the best to the author.
Thanks…. Anil mohan writes crime fiction…Do give it a try…
Do give his works a try