- अपने संगीत गुरु को याद करते हुए रेखा भारद्वाज ने गाकर सुनाई बंदिशें
- शास्त्रीय संगीत गुरु अमरजीत जस ने कहा, पंडित अमरनाथ जी के पास शब्दों का अद्भुत भंडार था
- कथक नृत्यांगना निशा महाजन ने कहा, संगीत को जाने बिना नृत्य अधूरा होता है
26 नवम्बर, 2025
नयी दिल्ली। प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गुरु पंडित अमरनाथ द्वारा रचित ‘हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का शब्दकोश’ के हिंदी संस्करण का लोकार्पण बुधवार शाम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर-एनेक्स में हुआ। अंग्रेजी में यह कोश द डिक्शनेरी ऑफ हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूज़िक (The Dictionary of Hindustani Classical Music) नाम से प्रकाशित है, जिसका हिंदी में अनुवाद संगीतज्ञ राकेश पाठक ने किया है। हिन्दी संस्करण की प्रस्तावना विदुषी गायक रेखा भारद्वाज ने लिखी है। साथ ही पंडित जी की सुपुत्री बिन्दु चावला ने उनका विस्तृत जीवन परिचय लिखा है। इस कोश को राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।
इस कोश में उन्होंने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की तकनीकी शब्दावली को सबकी समझ में आने लायक़ शब्दों में प्रस्तुत किया है। संगीत क्षेत्र के महान गुरुओं की प्रसिद्ध उक्तियों और प्रचलित कहावतों-मुहावरों की पृष्ठभूमि और अर्थ-विश्लेषण इस शब्दकोश की अन्य बड़ी विशेषताएँ हैं।
इस अवसर पर पंडित अमरनाथ जी की आवाज़ में सहेजी गयी विभिन्न रागों की रिकॉर्डिंग का भी विमोचन किया गया, जिन्हें विशाल भारद्वाज प्रोडक्शंस ने तैयार किया है।
कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत गुरु अमरजीत जस, कथक नृत्यांगना निशा महाजन, विदुषी गायक रेखा भारद्वाज, लेखक गजरा कोट्टारी तथा पुस्तक के अनुवादक और संगीतज्ञ राकेश पाठक बतौर वक्ता उपस्थित रहे। इन सभी से संगीत साधक एवं सम्पादक नीता गुप्ता ने संवाद किया। बातचीत के दौरान वक्ताओं ने पंडित अमरनाथ जी से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए।

अमरजीत जस ने कहा, “पंडित अमरनाथ जी के पास शब्दों का अद्भुत भंडार था। उन्होंने यह शब्दकोश तैयार कर संगीत-प्रेमियों के लिए बहुत बड़ा काम किया है। अब इसका हिंदी में उपलब्ध होना इसे और अधिक लोगों तक पहुँचाएगा।” संगीत सीखने वाले युवाओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि हमें गाने से ज्यादा सुनने की आदत डालनी चाहिए।
वहीं निशा महाजन ने कहा, “संगीत को जाने बिना नृत्य अधूरा होता है। मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे पंडित जी से संगीत सीखने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि गुरुजी कहा करते थे—’संगीत फकीरी का नाम है; इसे अपने सुख के लिए करो।'”
रेखा भारद्वाज ने कहा, “व्यक्तिगत रूप से हम दुनिया में जो सबसे बड़ा योगदान कर सकते हैं, वह है एक बेहतर इंसान बनने की कोशिश करना। अच्छे संगीत को लेकर मेरी जो समझ बनी है, वह मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना चाहती हूँ। यही मेरे लिए सबसे बड़ा योगदान होगा।”
उन्होंने कहा, “मेरी इच्छा है कि मैं गुरुजी से सीखा हुआ एक राग, एक बंदिश पूरी साधना के साथ गा सकूँ जहाँ मैं चार आलाप करूँ, दो–तीन छोटी-छोटी तानें करूँ और राग को उस मुकाम तक ले जाऊँ कि सुनने वालों को लगे, हाँ, यह मैंने पंडित अमरनाथ जी सीखा है। मुझे लगता है यही गुरुजी के प्रति मेरी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं ऐसी चीज़ें करती रहती हूँ ताकि उनसे जुड़ी रह सकूँ, क्योंकि मुझे उनकी मौजूदगी आज भी उतनी ही गहराई से महसूस होती है।”
पंडित अमरनाथ से संगीत सीखने के अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, “पंडित जी सप्ताह में सिर्फ़ दो दिन, पंद्रह–पंद्रह मिनट ही संगीत सिखाते थे, लेकिन उन्हीं पंद्रह मिनटों में वे इतना कुछ दे देते थे कि उसे समझने और रियाज़ करने में हमें पूरा सप्ताह भी कम पड़ जाता था।” उन्होंने बताया कि गुरुजी कहा करते थे सबको सुनो और जिससे जो अच्छा मिले वह सीखते रहो। इसके बाद उन्होंने कुछ बंदिशें भी गाकर सुनाईं और कहा कि इस शाम का जितना शुक्रिया अदा करें, कम है।

शब्दकोश के अनुवादक राकेश पाठक ने इस मौके पर कहा, “इस पल को जीकर मैं अभिभूत हूँ। इस शब्दकोश का अनुवाद करते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा। जीवन में ऐसे अवसर आते हैं जब हम उनसे दूर हो जाते हैं जिनसे सीखते हैं, पर जब आप सीखना चाहते हैं, तो कोई न कोई आपको मार्ग दिखाने वाला मिल ही जाता है। इस अनुवाद को करते हुए भी मुझे संगीत साधकों का मार्गदर्शन मिलता रहा जिससे यह काम सम्भव हो पाया। गजरा कोट्टारी ने कहा, मेरे पिता पंडित अमरनाथ जी अपने पीछे संगीत और साहित्य की जो विरासत छोड़ गए थे उसे सहेजने में जिन लोगों का योगदान रहा है उनके प्रति मैं आभारी हूँ।”
बताते चलें लाहौर में जन्में पंडित अमरनाथ (22 मार्च, 1924-09 मार्च, 1996) को उस्ताद अमीर खान साहब द्वारा शुरू किये गए इंदौर घराने के अग्रणी गायक के रूप में मान्यता प्राप्त है। संगीत-आलोचक डॉ. राघव मेनन ने उन्हें बीसवीं सदी के चार महानतम संगीतकारों में से एक का दर्जा दिया है। गायक, संगीतकार, गुरु और लेखक के रूप में प्रख्यात पंडित अमरनाथ ने फ़िल्म ‘गरम कोट’ में संगीत निर्देशन किया और इस फ़िल्म में लता मंगेशकर के गाए गीत खूब प्रसिद्ध हुए।
ज्ञात हो शब्दकोश पाठकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल्स जैसे अमेज़न पर भी उपलब्ध हो चुका है और वह वहाँ से इसे क्रय कर सकते हैं।
