हॉरर विधा में लेखन करने वाले मशहूर लेखक आर एल स्टाइन का नवीन संग्रह रिलीज हो चुका है।
उनकी यह नवीन पुस्तक ‘स्टाइनटिंगलर्स 4‘ स्टाइनटिंगलर्स शृंखला की चौथी पुस्तक है। पुस्तक फीवेल एण्ड फ्रेंड्स (Feiwel & Friends) नामक बाल साहित्य के प्रकाशक द्वारा प्रकाशित की गयी है।

स्टाइनटिंगलर्स में लेखक आर एल स्टाइन की कहानियों को संकलित किया जाता है और इस पुस्तक में भी उनकी तीन रचनाओं को संकलित किया गया है। यह कहानियाँ आर एल स्टाइन के अपने खास अंदाज में लिखी गयी हैं जिसमें भय और हास्य का अद्भुत मिश्रण होता है।
बताते चले इसे पूर्व स्टाइनटिंगलर्स शृंखला में प्रकाशित स्टाइनटिंगलर्स 1, स्टाइनटिंगलर्स 2 और स्टाइनटिंगलर्स 3 में लेखक की छोटी छोटी 10 कहानियों को संकलित किया गया था। यह पहली बार है जब इस शृंखला में लेखक की तीन लम्बी कहानियों या यूँ कहें लघु-उपन्यासों को जगह दी गयी है।