मशहूर हॉरर लेखक आर एल स्टाइन की नई किताब जल्द ही होगी रिलीज

 

मशहूर हॉरर लेखक आर एल स्टाइन की नई किताब जल्द ही होगी रिलीज

मशहूर हॉरर लेखक आर एल स्टाइन (R L Stine) की नई पुस्तक अगस्त में रिलीज की जाएगी। उनकी नवीन पुस्तक का नाम स्टाइनटिंगलर्स (Stinetinglers) है और यह उनकी दस कहानियों का संग्रह है। पुस्तक बाल पाठकों को ध्यान में रखकर लिखी गई है और हर कहानी में लेखक द्वारा एक प्रस्तावना दी गई है। आर एल स्टाइन (R L Stine) अपने जिस विशेष मज़ाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं वह भी पुस्तक में पाठकों को देखने को मिलेगा। 

बताते चलें पुस्तक अगस्त अंत में पाठकों  के लिए उपलब्ध होगी। अगर आपको गूसबम्पस शृंखला के उपन्यास पसंद आते हैं तो यह किताब  भी आपको जरूर पसंद आएगी।  

 

मशहूर हॉरर लेखक आर एल स्टाइन की नई किताब जल्द ही होगी रिलीज
  R L Stine

आर एल स्टाइन (R L Stine) बाल पाठकों के लिए लिखी गई गूसबम्पस (Goosebumps) शृंखला और किशोरों के लिए लिखे गए फियर स्ट्रीट (Fear Street) शृंखला के उपन्यासों के लिए जाने जाते हैं। शायद ही ऐसा कोई हो जिन्होंने उनकी रचनाओ या उनकी रचनाओं पर बनी फिल्मों को न देखा होगा। अब तक वो 300 से ऊपर से किताबें लिख चुके हैं और उनकी किताबों की 40 करोड़ से ऊपर प्रतियाँ बिक चुकी हैं। उनकी गूसबम्प स्लैपीवर्ल्ड शृंखला का उपन्यास ‘स्लैपी इन ड्रीमलैंड’ (Slappy in Dreamland) अप्रैल 2022 में रिलीज हुआ था। वर्ष 2021 में उनकी फियर स्ट्रीट शृंखला के उपन्यासों को आधार बनाकर एक तीन फिल्मों की त्रेयी नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई थी जो कि दर्शकों को काफी पसंद आई थी। 


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About एक बुक जर्नल

एक बुक जर्नल साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है। यह प्रोत्साहन उनके ऊपर पाठकीय टिप्पणी, उनकी जानकारी इत्यादि साझा कर किया जाता है। आप भी अपने लेख हमें भेज कर इसमें सहयोग दे सकते हैं।

View all posts by एक बुक जर्नल →

5 Comments on “मशहूर हॉरर लेखक आर एल स्टाइन की नई किताब जल्द ही होगी रिलीज”

  1. Seems interesting! Short story collection works for children. It's been a long time since I read a Goosebumps novella. Thanks for sharing.

    1. You are welcome. I will read one this month so i thought i should share this news.

  2. आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल शनिवार (03-06-2022) को चर्चा मंच      "दो जून की रोटी"   (चर्चा अंक- 4450)  (चर्चा अंक-4395)     पर भी होगी!

    सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
    — 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'    

    1. चर्चाअंक में मेरी पोस्ट को शामिल करने हेतु हार्दिक आभार…

  3. आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (03-06-2022) को चर्चा मंच      "दो जून की रोटी"   (चर्चा अंक- 4450)  (चर्चा अंक-4395)     पर भी होगी!

    सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
    — 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *