लेखक अमित श्रीवास्तव (फेसबुक से आभार) |
लेखक अमित श्रीवास्तव के उपन्यास ‘फरेब’ पर जल्द भी फिल्म सीरीज का निर्माण किया जाएगा। फरेब के प्रकाशक सूरज पॉकेट बुक्स के संस्थापक शुभानन्द द्वारा अपने फेसबुक वाल पर एक पोस्ट के माध्यम से यह बात साझा की गयी।
फेसबुक पर प्रकाशक द्वारा जारी किया गया पोस्टर |
फरेब लेखक अमित श्रीवास्तव का पहला उपन्यास था जो कि 2018 में प्रकाशित हुआ था। यह एक अपराध कथा है जिसका घटनाक्रम राजस्थान के माउंट आबू में घटित होता है। उपन्यास के केंद्र में दो ऐसे मामले हैं जो दिखते तो एक दम जुदा है लेकिन उनके तार आपस में जुड़े हुए होते हैं।
यह भी पढ़ें: अमित श्रीवास्तव के उपन्यास फरेब की समीक्षा
प्रकाशक ने पोस्ट के माध्यम से बताया गया कि यह काफी समय से अपनी किताबों को लेकर फिल्म व वेब सीरीज के निर्देशक व निर्माता के संपर्क में थे। और फरेब उपन्यास के साथ वह अपने प्रकाशन से आई किताबों को स्क्रीन के रूप में ढालने की प्रक्रिया की शुरुआत कर चुके हैं।
प्रकाशन द्वारा इस पोस्ट में बताया गया कि फरेब के ऊपर बनने वाले वेब सीरीज का न केवल अनुबंध हो चुका है बल्कि सीरीज का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। प्रकाशन द्वारा यह भी कहा गया कि जल्द ही प्रकाशन की दूसरी पुस्तकों को लेकर भी ऐसी घोषणाएँ सुनने को मिल सकती हैं।
बताते चलें हाल ही में लेखक अमित श्रीवास्तव का दूसरा उपन्यास दीवाने दौलत के बुक कैफै प्रकाशन से आया है जो कि पाठकों को काफी पसंद आ रहा है।