वर्ष 2022 के बैरी अवार्ड्स (Barry Awards) के विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है। डेडली प्लेजर पत्रिका (Deadly Pleasure Magazine) द्वारा बैरी अवार्ड (Barry Awards), जो कि समीक्षक बैरी गार्डनर (Barry Gardner) के सम्मान में दिए जाने वाला पुरस्कार है, की घोषणा 8 सितंबर 2022 को मिनियापोलिस में आयोजित होने वाले बुशरॉन में की गई। विजेताओं का चुनाव डेड्ली प्लेजर पत्रिका (Deadly Pleasure Magazine) के सदस्यों के मतों द्वारा किया गया।
ज्ञात हो डेडली प्लेजर मैगज़ीन (Deadly Pleasure Magazine) प्रशंसकों को ध्यान में रखकर बनाई गयी एक अमरीकी पत्रिका है। इस पत्रिका का मकसद अपराध साहित्य में जो कुछ भी अच्छा हो रहा है उसे पाठकों के समक्ष लाना है। 1997 से डेडली प्लेजर मैगज़ीन (Deadly Pleasure Magazine) हर साल अपराध साहित्य (crime fiction) की उत्कृष्ट कृतियों को पुरस्कृत करती है। यह पुरस्कार अंग्रेजी में छपे उपन्यासों को दिए जाते हैं।
यह पुरस्कार मुख्यतः चार श्रेणियों में दिए जाते हैं। हर श्रेणी में कुछ कृतियों को नामंकित किया जाता है जिनमें से एक रचना को पुरस्कृत किया जाता है।
वर्ष 2022 में अलग अलग श्रेणियों के विजेता निम्न हैं :