हिंदी लोकप्रिय साहित्य में वेद प्रकाश शर्मा का अपना एक अलग स्थान रहा है। अपने कथानकों के कारण उन्होंने अपना एक वृहद पाठक वर्ग खड़ा किया था जो कि उनके उपन्यासों का मुरीद था। ऐसे में उनके पाठकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। उनके कई उपन्यास जो कि काफी वक्त से आउट ऑफ प्रिन्ट चल रहे थे वह अब पुनः प्रकाशित होने जा रहे हैं। यह उपन्यास हिन्द पॉकेट बुक्स, जिसे पेंगुईन द्वारा खरीदा गया था, के माध्यम से पुनः प्रकाशित किए जाएँगे।
इन पुनः प्रकाशित होने वाले उपन्यासों में वेद प्रकाश शर्मा की चर्चित शृंखला विभा जिंदल शृंखला का पहला उपन्यास साढ़े तीन घंटे तो है ही साथ में केशव पंडित शृंखला के तीन उपन्यास कैदी नंबर 100, हत्या एक सुहागन की और ‘बहु माँगे इंसाफ‘ भी शामिल है। इसके अलावा वेद प्रकाश शर्मा के उपन्यास सुपरस्टार, जो कि हिन्द पॉकेट बुक्स द्वारा 2020 में पुनः प्रकाशित किया गया था, का दूसरा भाग पैंतरा और उनका एक और अन्य थ्रिलर उपन्यास कारीगर भी शामिल है।
अमेज़न शॉपिंग वेबसाईट में इन उपन्यासों की प्रकाशन तारीक 16 अप्रैल 2022 की लिखी गई है जिससे उम्मीद है कि अप्रैल 2022 में पाठकों को यह उपन्यास प्राप्त हो जाएँगे।
बताते चलें इससे पहले वेद प्रकाश शर्मा के छः उपन्यास ‘वर्दी वाला गुंडा‘, ‘चक्रव्यूह‘, ‘सुपरस्टार‘, ‘सुहाग से बढ़ा‘, ‘खेल गया खेल‘, ‘सभी दीवाने दौलत के‘ भी हिंद पॉकेट बुक्स द्वारा 2020 में प्रकाशित किए गए थे।
यह भी पढ़ें
- वेद प्रकाश शर्मा के उपन्यास ‘कठपुतली’ की समीक्षा
- सुरेन्द्र मोहन पाठक के उपन्यास ‘बीवी का हत्यारा’ की समीक्षा
- अमित खान के करण सक्सेना शृंखला के उपन्यास ‘सात तालों में बंद मौत’ की समीक्षा
- शुभानन्द के राजन इकबाल रिबोर्न शृंखला के उपन्यास ‘मौत का जादू’ की समीक्षा
- अनिल मोहन की देवराज शृंखला के उपन्यास ‘पाप का घड़ा’ की समीक्षा
वैसे तो सभी उपन्यास पुराने संस्करण में है पर नए की साज सज्जा बढ़िया लग रही है देखते हैं आने पर
जी सही कहा…
अच्छी जानकारी के लिए धन्यवाद।
जी आभार…