राजकमल ने मनाया हिन्दी उपन्यास का स्त्री वर्ष; नौ स्त्री कथाकारों के उपन्यास एकसाथ हुए प्रकाशित
राजकमल प्रकाशन समूह ने बुधवार की शाम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ‘हिंदी उपन्यास का स्त्री वर्ष : भेंट, पाठ, चर्चा’ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम समकालीन हिंदी उपन्यासों में स्त्री-स्वर, स्त्री-अनुभव और रचनात्मक विस्तार को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित नौ स्त्री-कथाकारों के उपन्यास लेखकों को भेंट किए गए और उनके चुनिंदा अंशों की पाठ-प्रस्तुतियाँ दी गयीं।
राजकमल ने मनाया हिन्दी उपन्यास का स्त्री वर्ष; नौ स्त्री कथाकारों के उपन्यास एकसाथ हुए प्रकाशित Read More