भाऊराव देवरस न्यास की और से 26 दिसम्बर को हुए एक आयोजन में छः युवा साहित्यकारों को पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान से अलंकृत किया गया है।
इस साल कथा श्रेणी में कुलदीप सिंह राघव, काव्य विधा में अतुल बाजपेई, पत्रकारिता में डॉक्टर सौरभ मालवीय, बाल साहित्य में श्याम कृष्ण सक्सेना, संस्कृत में ऋषिराज जानी और भोजपुरी में अम्बरीश राय को पुरस्कृत किया गया है।
पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान पिछले 26 वर्षों से लगातार दिया जा रहा है। सभी साहित्यकारों को पुरस्कार स्वरुप दस हजार रूपये की धनराशि,अंगवस्त्र, सरस्वती प्रतिमा और पंडित प्रताप नारायण मिश्र द्वारा रचित साहित्य प्रदान किया गया।
— विकास नैनवाल ‘अंजान’
वेबपोर्टल जनप्रहार पर छपी एक रिपोर्ट पर आधारित
बधाई।
नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जी आभार…. नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं….