ऐतिहासिक गल्प के लिए दिए जाने वाले वाल्टर स्कॉट प्राइज़ 2022 की शॉर्ट लिस्ट की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा 12 अप्रैल 2022 को वाल्टर स्कॉट प्राइज़ की वेबसाईट पर की गई। ज्ञात हो वाल्टर स्कॉट प्राइज़ (Walter Scot Prize) के लिए वह किताब मान्य होती है जिसका घटनाक्रम पुरस्कार वर्ष से कम से कम 60 पहले घटित हो रही हो। इसके अलावा वही किताबें पुरस्कार के लिए मान्य होती है जो कि पुरस्कार वर्ष से एक वर्ष पूर्व यू के, आइरलैंड या कॉमनवेल्थ में प्रकाशित हुई हों।
वर्ष 2022 के वाल्टर स्कॉट प्राइज़ के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उपन्यास निम्न हैं:
- रोज निकल्सन (Rose Nicolson) – एंड्रू ग्रेग (Andrew Greig)
- न्यूज ऑफ द डेड (News Of The Dead) – जेम्स रॉबर्टसन (James Robertson)
- फॉरच्यून (Fortune) – एमांडा स्मिथ (Amanda Smyth)
- द मजिशियन (The Magician) – कॉम टॉयबिन (Colm Tóibín)
यह चार उपन्यास 13 उपन्यासों की लॉन्गलिस्ट से चुने गए थे। इस लॉन्गलिस्ट के अन्य उपन्यास निम्न हैं:
- ब्लू पोस्टकार्ड्स (Blue Postcards) – डगलस बर्टन (Douglas Bruton)
- स्नो कंट्री (Snow Country) – सिबेस्टियन फॉक्स (Sebastian Faulks)
- मिसेज इंग्लैंड (Mrs England) – स्टेसी हॉल्स (Stacey Halls)
- द बैलड ऑफ लॉर्ड एडवर्ड एंड सिटिज़न स्मॉल (The Ballad Of Lord Edward And Citizen Small) – नील जोर्डन (Neil Jordan)
- द संकन रोड (The Sunken Road) – सायरन मैकमेनामिन (Ciarán McMenamin)
- द फॉर्चून मेन (The Fortune Men) – नादीफा मोहम्मद (Nadifa Mohamed)
- चाइना रूम (China Room) – संजीव सहोटा (Sunjeev Sahota)
- लियरवाइफ (Learwife) – जे आर थोर्प (JR Thorp)
- स्टिल लाइफ (Still Life) – साराह विनमैन (Sarah Winman)
वाल्टर स्कॉट प्राइज़ (Walter Scot Prize)
वाल्टर स्कॉट प्राइज़ (Walter Scot Prize) ऐतिहासिक गल्प उपन्यासों के जनक (founding father of historical novel) वाल्टर स्कॉट के सम्मान में दिया जाने वाला पुरस्कार है। इस पुरस्कार की शुरुआत 2009 में हुई थी और मेलरोज स्कॉटलैंड में आयोजित बॉर्डर्स बुक फेस्टिवल में यह प्रदान किया जाता है।
वाल्टर स्कॉट प्राइज़ (Walter Scot Prize) एतिहासिक गल्प के लिए दिये जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। वाल्टर स्कॉट प्राइज़ (Walter Scot Prize) के तहत विजेताओं को 30000 पौंड (लगगभग 28 लाख रुपये) की धन राशि से सम्मानित किया जाता है। वाल्टर स्कॉट प्राइज़ (Walter Scot Prize) के विजेता को 25000 पौंड (23 लाख 61 हजार के करीब) की धन राशि और शॉर्ट लिस्ट हुए लेखकों को 1500 पौंड (1 लाख 41000 से अधिक) की सम्मान राशि प्रदान की जाती है।
वाल्टर स्कॉट प्राइज़ (Walter Scot Prize) ड्यूक और डचेस ऑफ बुक्लेच (Duke and Duchess of Buccleuch) द्वारा प्रायोजित है। पुरस्कार का लक्ष्य लेखन में गुणवत्ता, नएपन और महत्वाकांक्षा को सम्मानित करना है।