आज का उद्धरण

विष्णु नागर | हिन्दी कोट्स | life quotes

कुछ ही देर अपने बचपन में रहा जा सकता है। लौटकर फिर वहीं आना होता है, जहाँ आज आप हैं और आना भी चाहिए वहीं क्योंकि अभी तक का अपना जीवन आपने-मैंने बच्चे रहकर नहीं जिया, हाँ अपना कुछ बचपन बचाकर अवश्य जिया। आज आप-हम जो कुछ हैं, उसमें बचपन से लेकर आज तक का एक लम्बा सफर है और वह सफर करते हुए आज जहाँ हम पहुँचे हैं, वहीं से सब कुछ देखने की कोशिश कर सकते हैं – कुछ धुँधला, कुछ साफ, कुछ साफ लगता सा मगर असल में वह भी धुँधला है। कुछ तो महज स्वप्न है मगर लगता है, ऐसा तब हकीकत में हुआ था। 

विष्णु नागर, बच्चे की दुनिया का उजाड़(नया ज्ञानोदय फरवरी 2020 में प्रकाशित संस्मरण से)


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About विकास नैनवाल 'अंजान'

विकास नैनवाल को अलग अलग तरह के विषयों पर लिखना पसंद है। साहित्य में गहरी रूचि है। एक बुक जर्नल नाम से एक वेब पत्रिका और दुईबात नाम से वह अपनी व्यक्तिगत वेबसाईट का संचालन भी करते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *