अगाथा पुरस्कार के लिए नामांकित रचानाओं की सूची घोषित

 

प्रख्यात लेखिका अगाथा क्रिस्टी के नाम पर दिए जाने वाले ‘अगाथा पुरस्कार’ 2023 के लिए नामांकित रचनाओं की घोषणा की जा चुकी है।  यह घोषणा ‘द मैलिस डोमेस्टिक’ की वेबसाईट पर की गयी। 

मैलिस डोमेस्टिक लिमिटेड द्वारा अगाथा पुरस्कारों के माध्यम से ऐसी रचनाओं को सम्मानित किया जाता है जो रहस्यकथाओं में ट्रेडिशनल मिस्ट्री की श्रेणी में आती हैं यानी ऐसी रचनाएँ जिनमें न ज्यादा उन्मुक्त यौनाचार होता है, न इनमें ज्यादा हिंसा होती है, न विभीत्सता होती है और न इन्हें रहस्यकथाओं की हार्ड बॉयल्ड श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है।

विभिन्न श्रेणियों के लिए अगाथा पुरस्कार 2022 के लिए नामांकित रचनाओं की सूची निम्न है:

सर्वश्रेष्ठ समसामयिक उपन्यास (Best Contemporary Novel)

  • बेयू बुक थीफ (Bayou Book Thief) – एलन बायरन (Ellen Byron) 
  • डेथ बाय बबल टी (Death By Bubble Tea) –  जेनिफर जे चाउ 
  • फैटल रिनूनियन (Fatal Reunion) –  एनेट डैशोफाइ (Annette Dashofy) 
  • डेड मैंस लीप (Dead Man’s Leap) – टीना डे बैलेगार्डे (Tina de Bellegarde) 
  • अ वर्ल्ड ऑफ क्यूरोसिटीज (A World of Curiosities) – लुइस पेनी ( Louise Penny) 

सर्वश्रेष्ठ ऐतिहासिक उपन्यास (Best Historical Novel)

  • द काउंटरफीट वाइफ (The Counterfeit Wife)  – मैली बेकर (Mally Becker) 
  • बिकॉज आई कुड नॉट स्टॉप फॉर डेथ (Because I Could Not Stop for Death) – अमांडा फ्लावर (Amanda Flower)
  •  द लिंडबर्ग नैनी(The Lindbergh Nanny) – मारियाह फ्रेडरिक्स ( Mariah Fredericks) 
  • इन प्लेस ऑफ फियर (In Place of Fear) – कैट रिओना मैकफर्सन (Catriona McPherson) 
  • अंडर अ वील्ड मून (Under a Veiled Moon) – कैरन ऑडन ( Karen Odden)

सर्वश्रेष्ठ प्रथम उपन्यास (Best First Novel)

  • चेदर ऑफ डेड (Cheddar Off Dead) – कोरिना मॉस ( Korina Moss)
  • डेथ इन द एजिएन (Death in the Aegean) – एम ए मोनिन ( M. A. Monnin) 
  • द बैंगलोर डिटेक्टिव क्लब्स (The Bangalore Detectives Club) – हरिनी नागेंद्र (Harini Nagendra) 
  • डेविल्स चू टॉय (Devil’s Chew Toy) – रॉब ऑसलर (Rob Osler)
  • द फिनालिस (The Finalis)- जोआन लॉन्ग ( Joan Long)
  • द गैलरी ऑफ ब्यूटीज (The Gallery of Beauties) – नीना वाक्समैन (Nina Wachsman)

सर्वश्रेष्ठ कहानी(Best Short Story)

  • ब्यूटी एंड द बीयोच (Beauty and the Beyotch)  – बार्ब गॉफमैन (Barb Goffman), शेरलॉक होम्स मैगजीन, फेब 2022(Sherlock Holmes Magazine, Feb. 2022)
  • देयर कम्स अ टाइम (There Comes a Time) – (सिंथिया कहन Cynthia Kuhn), मैलिस डोमेस्टिक मोस्ट डायबॉलिकल(Malice Domestic Murder Most Diabolical) 
  • फ्लाई मी टू द मॉर्ग (Fly Me to the Morgue) लीसा क्यू मैथ्यूज (Lisa Q Mathews,) मैलिस डोमेस्टिक मोस्ट डायबॉलिकल(Malice Domestic Murder Most Diabolical) 
  • द मिनेसोटा twins मीट बिग फुट(The Minnesota Twins Meet Bigfoot)- रिची नारवेज (Richie Narvaez), लैंडऑफ 10000 थ्रिल्स ( Land of 10,000 Thrills), बुशेरकॉन एंथोलॉजी (Bouchercon Anthology 
  • द इंविजिबल बैंड (The Invisible Band) आर्ट टेलर (Art Taylor), एडगर एंड शेमस गो गोल्डन (Edgar & Shamus Go Golden)

सर्वश्रेष्ठ कथेतर (Best Non-Fiction)

  • द लाइफ ऑफ क्राइम: डिटेक्टिंग द हिस्ट्री ऑफ मिस्ट्रीज़ एंड देयर क्रिएटर्स (The Life of Crime: Detecting the History of Mysteries and Their Creators) – मार्टिन एडवर्ड्स (Martin Edwards) 
  • द हैंडबुक टू अगाथा क्रिस्टी: द ब्लूम्सबरी हैंडबुक टू अगाथा क्रिस्टी (The Handbook to Agatha Christie: The Bloomsbury Handbook to Agatha Christie) -मैरी एना एवन्स  (Mary Anna Evans) और जे सी बर्नथल(J. C. Bernthal)
  • द साइंस ऑफ मर्डर (The Science of Murder: The Forensics of Agatha Christie)  – कार्ला वेलेंटाइन (Carla Valentine)
  • प्रोमोफोबिया: टेकिंग द मिस्ट्री आउट ऑफ प्रोमोटिंग क्राइम फिक्शन (Promophobia: Taking the Mystery Out of Promoting Crime Fiction – डिएन वैलेर (Diane Vallere Ed.)
  • अगाथा क्रिस्टी: एन एलूसिव वुमन (Agatha Christie: An Elusive Woman) – लूसी वर्सली (Lucy Worsley)

सर्वश्रेष्ठ बाल/किशोर रहस्यकथा (Best Children’s/YA Mystery)

  • डेब्रेक ऑन रेवन आइलैंड (Daybreak on Raven Island) – फ्लर ब्रैडली (Fleur Bradley)
  • इन मायर्टल पेरिल (In Myrtle Peril) – ऐलिजाबेथ सी बंस Elizabeth C. Bunce (Algonquin Young Readers)
  • #shedeservedit – ग्रेग हेरन (Greg Herren)
  • सिड जॉनसन एंड द फैन्टम स्लेव स्टीलर (Sid Johnson and the Phantom Slave Stealer)- फ़्रांसेस स्कूनमेकर (Frances Schoonmaker) 
  • एनोला होम्स एंड द एलीगैन्ट एस्केपेड (Enola Holmes and the Elegant Escapade) – नैन्सी स्प्रिंगर 

यह पुरस्कार रविवार 29 अप्रैल 2023 को मैलिस डोमेस्टिक के 35वें संस्करण में प्रदान किये जाएँगे। 


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About एक बुक जर्नल

एक बुक जर्नल साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है। यह प्रोत्साहन उनके ऊपर पाठकीय टिप्पणी, उनकी जानकारी इत्यादि साझा कर किया जाता है। आप भी अपने लेख हमें भेज कर इसमें सहयोग दे सकते हैं।

View all posts by एक बुक जर्नल →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *