किताब 2 मई 2018 को पढ़ी गई
मुख्य किरदार :
शेर खान – एक दुर्दांत अपराधी जिसकी हाल में ही मृत्यु हुई थी
राजन,इकबाल – बाल सीक्रेट एजेंट
शोभा,सलमा – राजन इकबाल की प्रेमिकाएं और उन्ही के सामान एजेंट
बलबीर – पुलिस इंस्पेक्टर
डी एस पी चौहान – एक पुलिस अफसर जिनके लगभग पूरे परिवार को बेदर्दी से मार दिया गया था
नजमा – डीएसपी चौहान की बेटी जो हत्यारे के हमले से बच गई थी
डॉ जोगेंद्र चोपड़ा – वो डॉक्टर जिसने शेर खान की लाश की जाँच की थी और उसे मरा घोषित कर दिया था
दिनेश – डॉक्टर चोपड़ा का सहायक जो कि गायब थे
हवालदार भोलाराम – हवलदार जिसकी ह्त्या कर दी गई थी
जज सेठी – वो जज जिन्होंने शेर खान की सजा मुकर्रर की थी
मदन,गुलशन, रमजान – शेर खान के साथी
एस सी बेदी जी का लघु-उपन्यास ज़िन्दा मुर्दा पढ़ा। उपन्यास की शुरुआत जिस प्रकार हुई थी उससे पहले मुझे लगा जैसे मैंने ये कथानक पहले पढ़ा था। बाद में याद आया कि एस सी बेदी जी के ही द्वारा लिखा गया पत्थरों के रहस्य का किस्सा भी इसी से मिलता जुलता है। उधर भी एक अपराधी मरता है और उसके बाद उसकी आत्मा आतंक मचाती है। इधर भी ऐसा ही कुछ होता है। लेकिन इधर इस उपन्यास की उससे समानता खत्म हो जाती है और बाद में जो कुछ होता है वो अलग होता है।
उपन्यास की शुरुआत मुझे बेहतरीन लगी। बहुत भयानक तरीके से एक परिवार मारा जाता है और उसके पश्चात भी खलनायक कई दिल दहलाने वाले काम करता है। ऐसा प्रतीत होता है कि खलनायक हमेशा राजन-इकबाल से दो कदम आगे ही है और ये फर्क पूरे कथानक में बरकरार रहता है। इस वजह से उपन्यास पढ़ने में मुझे मजा आ रहा था क्योंकि पहली बार राजन इकबाल को इतने सशक्त दुश्मन से टकराते देख रहा था। राजन इकबाल कई मुश्किलों से इसमें जूझते है जिससे कहानी में रोमांच बना रहता है।
फिर उपन्यास में एक मोड़ आता है और आत्मा का राज खुलता है। वो राज मुझे इतना जंचा नहीं। वैसेक्या नहीं जँचा ये मैं कहना तो चाहता हूँ लेकिन उससे पूरी कहानी उजागर होने का खतरा है इसलिए अभी के लिए केवल इतना कह सकता हूँ कि अगर आपके पास कोई ताकत हो जिससे आप सामने वाले को कोई शक्ति दे सकते हैं तो आप किसे चुनेंगे? एक दुर्दांत हत्यारे को या किसी अच्छे इनसान को। मैं तो एक दुर्दांत अपराधी पर भरोसा नहीं करूँगा भले ही वो कितने वादे कर ले। यही बात मुझे खटकी थी और कहानी का कमजोर पक्ष लगी। ये तर्क संगत नहीं था। इसकी जगह ये काम मजबूरी में होता दिखलाया जाता तो ज्यादा सही रहता।
अगर आपने इस लघु उपन्यास को पढ़ा है तो आपको आईडिया हो गया होगा कि मैं किस विषय में बात कर रहा हूँ। आपकी क्या राय है? ये जरूर बताना। अगर आपने इसे नहीं पढ़ा तो पढ़कर बताईयेगा।
खैर, इस कमी के चलते ही उपन्यास की रेटिंग मैंने साढ़े तीन से ढाई करी। उपन्यास में बाकी राजन-इकबाल वाले सारे तत्व मौजूद हैं। राजन इकबाल के आपस का समीकरण वैसा ही है। इकबाल की कॉमिक टाइमिंग और झख मजेदार है। हाँ,सलमा और शोभा वैसे तो कथानक में आती हैं लेकिन एक्शन में नहीं थी तो ये कमी खटकी। सलमा और शोभा जब दुश्मनों को पछाड़ती है तो वो पढ़कर मुझे तो बड़ा मजा आता है।
ये एक बाल उपन्यास है तो उसी के हिसाब से पढेंगे तो एक बार पढ़कर एन्जॉय कर सकते हैं। जो कमी बताई वो न होता तो उपन्यास और अच्छा बन सकता था।
यह उपन्यास राज कॉमिक्स द्वारा पुनः प्रकाशित राजन इकबाल सेट का हिस्सा था। आप चाहे तो इसे निम्न लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
जी यह किताब तो फिलहाल मौजूद नहीं है मेरे पास …..जब घर गया तो जरूर इसका एक छोटा सा अंश इधर ब्लॉग पर प्रकाशित करने की कोशिश रहेगी….