वर्ष 2021 के जेसीबी प्राइज़ फॉर लिटेरेचर (J CB Prize for Literature) की लॉन्ग लिस्ट 6 सितंबर 2021 को जारी कर दी गयी।
लॉन्ग लिस्ट में शामिल पुस्तकों का चुनाव एक पाँच सदस्यीय समिति द्वारा किया गया। लेखिका और अनुवादक सारा राय (Sara Rai) इस समिति की अध्यक्षा थीं। वहीं इस समिति में उनके साथ डिजाइनर और आर्ट हिस्टोरीयन डॉ अन्नपूर्णा गरिमेला (Dr Annapurna Garimella), लेखक और अनुवादक शहनाज हबीब (Shahnaz Habib), पत्रकार और संपादक प्रेम पनिकर (Prem Panicker) और लेखक और पॉडकास्टर अमित वर्मा (Amit Varma) शामिल थे।
इस बार लॉन्ग लिस्ट में शामिल दस उपन्यासों में से छः उपन्यास ऐसे हैं जो रचनाकारों के प्रथम उपन्यास हैं। वहीं मलयाली भाषा से अंग्रेजी में अनूदित तीन पुस्तकों ने भी इस सूची में अपनी जगह बनाई है। 16 राज्यों और अलग अलग भाषाओं में लिखने वाले लेखकों द्वारा लिखी गयी पुस्तकों में से इस लॉन्ग लिस्ट को चुना गया है। इस पुरस्कार में अगस्त 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच प्रकाशित पुस्तक ही मान्य थी।
वर्ष 2021 के जे सी बी प्राइज़ की लॉन्ग लिस्ट में निम्न पुस्तकों को शामिल किया गया है:
- अ डेथ इन सोनागाछी (A Death in Sonagachhi) – ऋजुला दास (Rijula Das)
- व्हाट वी नो अबाउट हर (What We Know About Her) – कृपा गे (Krupa Ge)
- एंटी-क्लॉक(Anti-Clock) by वी जे जेम्स (V.J. James), मलयालम से अनुवाद: मिनिसथी एस (Ministhy S.)
- नेम प्लेस एनिमल थिंग (Name Place Animal Thing) – दरिभा लिंडेम (Daribha Lyndem)
- द प्लेग अपोन अस (The Plage Upon Us) – शबीर अहमद मीर (Shabir Ahmed Mir)
- डेल्ही: अ सोलीक्वी (Delhi: A Soliloquy) – एम मुकन्दन (M. Mukundan), मलयालम से अनुवाद: फातिमा ई वी (Fathima E.V.) और नन्दकुमार के (Nandakumar K.)
- गॉडस एण्ड एन्ड्स (Gods and Ends) – लिंडसे पेरेरा (Lindsay Pereira)
- द मैन हु लरंट टू फ्लाई बट कुड नॉट लैंड (The Man Who Learnt to Fly but Could Not Land) – थेचोम पॉविल राजीवन (Thachom Poyil Rajeevan), मलयालम से अनुवाद: पी जे मैथ्यू (P.J. Mathew)
- द धर्मा फॉरेस्ट (The Dharma Forest) – कीर्थिक ससीधरण (Keerthik Sasidharan)
- असोका (Asoca) – इरविन एलन सीली (Irwin Allan Sealy)
बताते चले कि जे सी बी प्राइज़ फॉर लिटरेचर हर वर्ष भारतीय लेखक द्वारा लिखी गयी एक उत्कृष्ट रचना को दिया जाता है। इस पुरस्कार के लिये अंग्रेजी में लिखी गयी या अंग्रेजी में अनूदित रचनाएँ ही मान्य होती हैं।
4 अक्टूबर 2021 को शॉर्ट लिस्ट की घोषणा की जाएगी। वही पुरस्कार के विजेता की घोषणा 13 नवंबर 2021 को की जायेगी।
जे सी बी पुरस्कार के विजेता को 25 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाती है। वहीं अगर पुरस्कार जीतने वाली पुस्तक एक अनुवाद है तो अनुवादक को अलग से 10 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाती है। शॉर्ट लिस्ट में शामिल अन्य पुस्तकों को एक एक लाख रुपये की सम्मान राशि दी जायेगी और अगर शॉर्ट लिस्ट में अनुवाद शमिल है तो अनुवादक को पचास हजार रुपये की सम्मान राशि से सम्मानित किया जाएगा।
अच्छी जानकारी…
जी आभार।