ऑनलाइन प्लेटफार्म कहानियाँ (Kahaniya) और प्रकाशक रेडग्रैब बुक्स हिंदी के श्रेष्ठ लेखकों की पहचान करने और साथ ही उन्हें लॉन्च करने के लिए लॉन्चपैड प्रतियोगिता का दूसरा भाग लेकर आ गये है।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत लेखक अपनी कहानियों को कहानियाँ प्लेटफार्म में कहानी के तौर पर अपलोड करेंगे। प्रतियोगिता के अंतर्गत आई हुई प्रविष्टियों में से दस कहानियों को विजेता के रूप में चयनित किया जाएग
प्रतियोगिता में जीतने वाले रचनाकारों को एक हजार रुपये का पुरस्कार तो दिया ही जाएगा साथ में उनकी रचनाओं को रेडग्रैब बुक्स द्वारा एक साझा संग्रह के रूप में प्रकाशित भी किया जाएगा। इसके अलावा सभी चयनित दस लेखको को रेडग्रैब बुक्स द्वारा प्रकाशित पुस्तक की दो प्रतियाँ भी उपहार स्वरूप भेंट की जायेंगी।
इसके अलावा प्रतियोगिता में जीतने वाले कुछ लेखको को रेडग्रैब बुक्स द्वारा एकल संग्रह के अनुबंध का प्रस्ताव भी दिया जा सकता है।
इस प्रतियोगिता में शामिल होने की शर्त निम्न है :
- प्रतियोगी को अपनी प्रविष्टि Kahaniya.com पर एक कहानी के रूप में अपलोड करनी होगी
- कहानी हॉरर या थ्रिलर श्रेणी की होनी चाहिए
- प्रतियोगी को कहानी को अपलोड करते समय अपनी कहानी के लिए उचित थीम चुननी होगी
- कहानी 3500 से 4000 शब्दों तक की होनी चाहिए।
- प्रतियोगी द्वारा अपलोड की गई कहानी पूरी तरह से मौलिक व अप्रकाशित होनी चाहिये
- Kahaniya.com पर कहानी अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 है।
- कहानी अपलोड करने के पश्चात आप अंतिम तिथि (15 जुलाई 2021) तक अपनी कहानी में सुधार अथवा बदलाव कर सकते हैं परन्तु अंतिम तिथि के बाद कहानी अगर अपूर्ण पाई गयी तो आपकी प्रविष्टि स्वतः निरस्त हो जायेगी।
पुरस्कार की जानकारी:
चयनित लेखकों की घोषणा 31 जुलाई, 2021 को की जाएगी।
सभी लेखकों को एप्लिकेशन / वेबसाइट/ सोशल मीडिया पेज पर प्रचारित किया जायेगा।
प्रविष्टियों को कई मापदंडों पर आँका जाएगा जैसे – Kahaniya.com पर ‘रेटिंग/ Rating’, ‘पसंदीदा/Favorites’, ‘श्रृंखला में उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए समय’ और Kahaniya और Redgrab Books द्वारा स्थापित निर्णायक मंडल द्वारा स्वतंत्र निर्णय, पाठकों की प्रतिक्रिया आदि।
प्रति विजेता को 1000 रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएँगे।
प्रतियोगिता से जुड़ी अन्य बातें:
चयनित कहानियों को ईबुक और पेपरबैक संस्करण में प्रकाशित करने का अधिकार Kahaniya.com के पास होगा।
कहानी का कॉपीराइट लेखक के पास सुरक्षित रहेगा।
प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद लेखक अपनी कहानी को पाठकों को पढ़वाने के एक मूल्य निर्धारित कर सकता है तथा Kahaniya.com के नियम अनुसार रायल्टी प्राप्त कर सकते हैं।
निर्णायकों का फैसला अंतिम होगा।
निर्णायक हर कहानी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेंगे।
कहानी अपलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
प्रतियोगिता के विषय में ज्यादा जानकारी आप 9759710666 पर कॉल या व्हाट्सएप करके प्राप्त कर सकते हैं।