फिक्शन कॉमिक्स कुछ ही वर्षों में भारतीय कॉमिक बुक इंडस्ट्री में अपना नाम स्थापित करने में सफल हुआ है। बिलासपुर छत्तीसगढ़ में स्थापित फिक्शन कॉमिक अपने पाठकों को सुपर हीरो जॉनर, हॉरर, ऐतिहासिक पात्रों पर रचे कॉमिक बुक देता रहा है। फिक्शन कॉमिक्स को चार वर्ष होने को आए हैं और वह इस अवसर पर लेखकों के लिए एक आकर्षक मौका लेकर आया है।
फिक्शन कॉमिक्स अपने चौथी सालगिरह के अवसर पर एक कहानी लेखन प्रतियोगिता लेकर आ रहा है। प्रतियोगिता की डिटेल्स प्रकाशन के संस्थापक बसंत पांडा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर साझा की। 
इस प्रतियोगिता लिए प्रतियोगियों को  3000 शब्दों से लेकर 10000 शब्दों की कहानी प्रकाशन को ईमेल द्वारा भेजनी होंगी। प्राप्त कहानियों में से मिली 10 सर्वश्रेष्ठ कहानियों को प्रकाशन एक पुस्तक या एक कॉमिक के रूप में प्रकाशित करेगा।  साथ ही प्रकाशन द्वारा इन कहानियों के लेखकों को फिक्शन कॉमिक्स के लिए लिखने का भी मौका मिलगा। वहीं शामिल होने वाले सभी लेखकों को प्रकाशन द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसपैशन भी दिया जायेगा। 
प्रतियोगिता को लेकर कुछ जरूरी जानकारियाँ
कहानी का विषय: हॉरर और साइकोपैथ जॉनर 
भाषा: कहानी हिंदी या अंग्रेजी में लिख सकते हैं
शब्द संख्या:  3000 शब्दों से लेकर 10000 शब्दों तक 
कहानी कहाँ  भेजें:  ई-मेल:  fictionwork2022@gmail.com,  फोन नंबर: 9039862806, 8962550814
कहानी भेजने की आखिरी तारीख: 1 मई 2022 
परिणाम घोषित करने की तारीख: 25 मई 2022
कहानी किस तरह की भेजनी है इसका सैम्पल आप निम्न नंबर पर संपर्क कर जान सकते हैं:
9039862806
अगर आप कॉमिक बुक इंडस्ट्री में आना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है। 
तो देर किस बात की है? उठाइए अपनी कलम और दे दीजिए अपनी कल्पना को उड़ान। 

 
                                                                                                                                                                                                             
                     
                     
                    
जी मैने कहानी लिख भेजी और अब नोटिस किया कि यह पोस्ट 1 अप्रैल की है। कही आपने अप्रैल फूल तो नही बनाया न😂
ऐसा मज़ाक आप नही करेंगे।
पोस्ट तो जेन्युइन है…