
लंदननामा: मानवीय जीवटता का समय के प्रहार के विरुद्ध संघर्ष – फ्लेमेंको और बुलफाइट

साहित्य की बात, साहित्य से मुलाकात
'समरसिद्धा' जैसा प्रसिद्ध ऐतिहासिक गल्प लिखने के बाद जब संदीप नैयर इरॉटिक रोमांस 'डार्क नाइट' लिखा तो पाठकों को यकीन दिलाना मुश्किल था कि दोनों ही उपन्यास एक ही लेखक की कलम का कमाल हैं। विषयवस्तु, लेखन शैली और भाषा की यही विविधता संदीप को वर्तमान दौर के अन्य हिंदी के लेखकों से अलग करती है। पाठकों और आलोचकों दोनों ही द्वारा समान रूप से सराहे जाने वाले संदीप पिछले बीस वर्षों से ब्रिटेन में रह रहे हैं मगर यह उनका अपनी मातृभूमि और मातृभाषा के प्रति प्रेम ही है कि वे हिंदी साहित्य के विकास और विस्तार में निरंतर जुटे रहते हैं।