चित्र स्रोत: बॉशरकॉन |
वर्ष 2022 के एंथोनी पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा मिनियापॉलिस में आयोजित बॉशरकॉन में सितंबर 10 2022 को की गई। पुरस्कारों की घोषणा बॉशरकॉन की ट्विटर फ़ीड के माध्यम से की गई।
बताते चलें एन्थोनी अवार्ड्स रहस्यकथा लेखकों को दिए जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं। मिस्ट्री राइटर्स ऑफ़ अमेरिका (Mystery Writers of America) के एक संस्थापक एंथनी बुशे (Anthony Bouche) के नाम पर दिए जाने वाले यह पुरस्कार बॉशरकॉन वर्ल्ड मिस्ट्री कन्वेंशन (Bouchercon World Mystery Convention) में सन 1986 से लगातार दिए जा रहे हैं।
वर्ष 2021 के अलग अलग श्रेणी में एंथोनी पुरस्कार के विजेता निम्न हैं
सर्वश्रेष्ठ उपन्यास (Best Novel)
रेज़र ब्लेड टियर्स (Razor Blade Tears) – एस ए कॉसबी (S A Cosby)
सर्वश्रेष्ठ प्रथम उपन्यास (Best First Novel)
आर्सेनिक एंड अडोबो (Arsenic And Adobo) – मिया पी मनानससला (Mia P. Manansala)