लेखक परशुराम शर्मा |
अगर हिन्दी लोकप्रिय साहित्य और कॉमिक बुक्स में आपकी रुचि है तो परशुराम शर्मा एक ऐसा नाम हैं जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है। नागराज, भेड़िया, अंगारा जैसे कॉमिक बुक किरदारों और आग शृंखला, बाजीगर सीरीज, इंका शृंखला और कई लोकप्रिय उपन्यासों के रचनाकार परशुराम शर्मा ने पाठकों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। उनके इन किरदारों के पाठकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
अब फ्लाईड्रीम्स प्रकाशन के कॉमिक बुक उपक्रम फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स के माध्यम से परशुराम शर्मा का एक और किरदार पाठकों के बीच आने को तैयार है। परशुराम शर्मा के इस किरदार को लेकर तैयारियाँ काफी वर्षों से चल रही थीं लेकिन अब जाकर इसके आने की घोषणा हुई है। अपने ऑफिसियल पेज पर लावा कॉमिक बुक का आवरण चित्र साझा करते हुए प्रकाशन ने लिखा है:
इंतज़ार खत्म –हिंदी कॉमिक्स जगत में आ रहा है भीड़ से हटकर एक सुपरहीरो #लावा…
नागराज, अंगारा, भेड़िया, बाज़ जैसे सुप्रसिद्ध किरदारों को लिखने वाले लेखक श्री ‘परशुराम शर्मा’ जी द्वारा लिखित, पाताल की आग में धधकता #लावा
आवरण चित्र पर अनुराग सिंह और शहनवाज खान का नाम भी है। अनुराग कुमार सिंह पिछले कई वर्षों से राज कॉमिक्स के लिए कॉमिक बुक की कथाएं लिख रहे हैं और साथ ही अमोघ, मुखौटो का रहस्य, रक्षपुत्र जैसे उपन्यासों के लेखक भी हैं। वहीं शहनवाज खान द्वारा इसका आर्ट किया गया है।
अगर आवरण चित्र को देखें तो धरती में बहते लावा से उड़कर निकलता हुआ एक निकलकर दिखता है। चूँकि शीर्षक लावा है तो पहले पहल यही लावा लग रहा है। यह किरदार कौन है और कैसे धरती से बहते लावा से अपनी शक्तियाँ ग्रहण करता है यह देखना रोचक रहेगा।
आपका क्या ख्याल है?