सूरज पॉकेट बुक्स द्वारा हाल ही में अपना नवीन सेट रिलीज किया गया है। उनके इस सेट में दो उपन्यास शामिल हैं। इनमें से एक उपन्यास लेखक शुभानन्द का और दूसरा उपन्यास लेखक जितेन्द्र नाथ का है। शुभानन्द इस बार अपने पाठकों के लिये जावेद अमर जॉन शृंखला का उपन्यास लेकर आए हैं वहीं दूसरी तरफ जितेन्द्र नाथ अपने पाठकों के लिए एक रोमांचक थ्रिलर लेकर आए हैं।
बताते चलें इससे पूर्व शुभानन्द क्राइम एम डी शृंखला का उपन्यास द एसिड मैन, जो उन्होंने और उनकी भार्या डॉ रुनझुन सक्सेना ने साथ मिलकर लिखा था, और जितेंद्रनाथ अपना पुलिस प्रोसीजरल उपन्यास राख पाठकों के समक्ष ला चुके हैं जो कि पाठकों को काफी पसंद आया था।
सूरज पॉकेट बुक्स के नवीन सेट में निम्न उपन्यास हैं:
सूरज पॉकेट बुक्स का नया सेट |
ड्रैगनफ्लाई
अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के शहर से अचानक ही गायब हो जाने की वजह जानने की उत्सुकता सीक्रेट सर्विस ऑफिसर अमर वर्मा के लिये धीरे-धीरे एक जुनून में परिवर्तित हो जाती है। आखिरकार जब वह उसके नये एड्रेस पर पहुँचता है तो उसे उसके नाम पर कोई और ही लड़की रहती हुई मिलती है।
जब इस पूरे सिलसिले के तार भारत में मौजूद चीनी जासूसों के साथ जुड़ने लगते हैं तब इंडियन सीक्रेट सर्विस के सामने एक मौका आता है कि वह अपने दुश्मन देश के जासूसों और देश के गद्दारों को सबक सिखा सकें पर कोई तो था जो रहस्य की कई परतों में छिपा उनके प्लान को फेल करने के लिये घात लगा कर बैठा था।
उस अनोखी शख्सियत का कोड नेम था ‘ड्रैगनफ़्लाई’
पृष्ठ: 232 | एमआरपी: 300 | ऑफर मूल्य: 230
चौसर : दि गेम ऑफ डेथ
मुंबई महानगर न जाने कितने रहस्यों को अपने अंदर समेटे हुए सपनों का शहर। जब इंस्पेक्टर सुधाकर शिंदे एक कम्पनी के लापता हुए लोगों की तलाश में मुंबई में निकला तो फिर शह और मात का एक ऐसा खेल शुरू हुआ जिसमें हर खिलाड़ी सिर्फ जीतना चाहता था । ज़िंदगी और मौत के बीच बिछी चौसर की बिसात पर अपने कर्तव्य-पथ पर बढ़ते वीरों की हैरतअंगेज दास्तान…
पृष्ठ: 280 | एमआरपी: 360 | ऑफर मूल्य: 270
*****
उपन्यास उपन्यास सूरज पॉकेट बुक्स की साइट पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। आप निम्न लिंक्स पर जाकर इन उपन्यासों को खरीद सकते हैं: