शुभानन्द (Shubhanand) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। लेखन का शौक उन्हें बचपन से ही था और उन्होंने एस सी बेदी (S C Bedi) के राजन-इकबाल शृंखला (Rajan Iqbal Series) के उपन्यासों से प्रेरित होकर कई लघु-उपन्यास बचपन में लिख लिए थे।
अपने लेखन की शुरुआत भी उन्होंने राजन इकबाल शृंखला (Rajan Iqbal Series) का नवीनीकरण करके राजन इकबाल रिबॉर्न शृंखला (Rajan Iqbal Reborn Series) के उपन्यास लिखकर करी थी। मूलतः अपराध कथा लेखन में सक्रिय शुभानन्द (Shubhanad) ने इसके पश्चात उन्होंने कई उपन्यासों का लेखन अब तक कर दिया है। अपनी पत्नी डॉक्टर रुनझुन सक्सेना के साथ मिलकर वह क्राइम एम डी फोरेंसिक थ्रिलर शृंखला भी लिखते हैं।
शुभानन्द ने 2012 में सूरज पॉकेट बुक्स की स्थापना भी की थी जो अब हिंदी अपराध कथा क्षेत्र में अपना एक अलग नाम स्थापित कर चुका है।
शुभानन्द मुंबई में अपनी लेखिका व डॉक्टर पत्नी रुनझुन (Runjhun) व पुत्र मानस (Manas) के साथ रहते हैं। लेखन के अलावा उनन्हें संगीत सुनने, शतरंज खेलने और वेब सीरीज देखने में रुचि है।
मुख्य रचनाएँ
शृंखलाएँ
- राजन-इकबाल रिबॉर्न
- जावेद अमर जॉन
- क्राइम एम डी
उपन्यासिका
कहानियाँ
नाइट शिफ्ट (अमेज़न)