संस्करण विवरण
किरदार
मेरे विचार
‘एक थी मल्लिका’ ( Ek thi Mallika) लेखिका शोभा शर्मा (Shobha Sharma) का लिखा हुआ उपन्यास है। उपन्यास फ्लाईड्रीम्स पब्लिकेशन (flydreams publication) द्वारा प्रकाशित किया गया है। उपन्यास के अब तक दो संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं। इसका पहला संस्करण मात्र 68 पृष्ठ का था और इसका दूसरा संस्करण जब प्रकाशित हुआ तो लेखिका द्वारा कथानक में वृद्धि करके इसे लगभग 150 पृष्ठ का कर दिया था। यहाँ ये बताना भी जरूरी है कि उपन्यास के प्रथम संस्करण और द्वितीय संस्करण दोनों ही दस दस अध्यायों में विभाजित थे। ऐसे में दोनों संस्करणों की मूल कहानी एक जैसी है बस अध्यायों में दर्शाये गए घटनाक्रम को लेखिका ने वृद्धि दी है। इस वृद्धि ने ही उपन्यास के किरदारों को और जीवंत कर दिया था। ऐसे में इस बात में दोराय नहीं है कि वृहद संस्करण संक्षिप्त से बेहतर है और यह बात मैं दोनों संस्करण पढ़ने के पश्चात ही कह रहा हूँ। मेरा सुझाव यही रहेगा कि आप वृहद संस्करण ही पढ़ें। वैसे भी संक्षिप्त संस्करण अब शायद ही आपको कहीं मिले।
‘एक थी मल्लिका’ का अस्तित्व, शायद बीज रूप में किशोरावस्था से ही दादी के मुँह से कभी सुना होगा, मेरे मन के किसी कोने में पड़ा हुआ था। (उपन्यास में मौजूद लेखकीय से)
वाकई बारिश से ठंडाती रात सन्नाने लगी थी। कुत्ते इत्यादि रात में घूमने वाले जानवर भी कहीं दूर दुबके पड़े थे, उनकी आवाज भी ना आती थी। ऊपर आकाश में चाँद अपने पूरे शबाब पर था। कभी-कभी तो ऐसा महसूस होता था कि एक सभा बैठी है, जिसका सभापति चाँद है और सभी अपनी-अपनी परेशानियाँ निवेदन कर रहें हों। सभा से बेखबर, कोई दो-तीन साल की मुनिया सी बिटिया चाँदनी मानो बारादरी, हवेली के सहन और बाहर, चारों ओर अठखेलियाँ करती गाती फिर रही हो। उधर चमकते चाँद ने खेल-खेल में अपने दोस्त सितारों के ऊपर एक झीनी सी चादर डाल दी थी, मानो कह रहा हो कि बच्चो! अब निकल कर दिखाओ इसमें से!? चाँदी की गेंद समझ कर खेला था न मुझसे? अब बताता हूँ मैं तुम्हें! वह फिर आँखें गोल-गोल घुमाता, किसी शोहदे उद्दंड बच्चे सा शैतानी से हँस रहा था। (पृष्ठ 33)
उन्होंने हिंदी के साथ स्थानीय भाषा का प्रयोग किया है जो कि पात्रों को जीवंत बनाता है। उपन्यास का कथानक पारलौकिक चरित्रों के विषय में जरूर है लेकिन लेखिका ने कथानक के माध्यम से वहाँ के समाज, वहाँ की परंपराएँ, उस समाज में स्त्री की स्थिति, किसानों की स्थिति, राजा महाराजों के महलों में होने वाले षड्यन्त्र और इन षड्यंत्रों में पिसने वाले लोगों की दशा का भी वर्णन किया है। कथानक के साथ साथ किरदारों की स्थितियों पर भी वह टिप्पणी करती रहती हैं जो कि सोचने के लिए व्यक्तियों को काफी कुछ दे जाती हैं। उदाहरण के लिए:
कहते हैं कि घोड़े की पिछाड़ी और राजा, अफसर की अगाड़ी से सदैव बचना चाहिए। इसी में खैर है। कहीं चढ़ गये हत्थे तो बवाल ही बवाल है। (पृष्ठ 23)
ऐसा अक्सर हो जाता है, जब बेमेल विवाह हो। जब बेटी अपने से ऊँचे घर खानदान में ब्याही जाए, जो पक्ष निचली पायदान पर होता है, वो हमेशा धूल, मिट्टी, घास के तिनकों की भांति पैरों में रोंदा जाता है।(पृष्ठ 44)
एक उम्र होती है जीवन में, जब इंसान पलट-पलट कर झाँकता है अपने बीते जीवन में कि उसने क्या खोया? क्या पाया? सोचने विचारने लगता है कि उसने क्या गलत किया? कहाँ गलती हुई उससे? जिन गलत कार्यों के लिए उसे प्रायश्चित करने होंगे उन्हें खोजते हुए वह अपने बीते हुई जीवन कि यात्रा मन ही मन बारंबार करता है। बाहरी यात्रा को त्याग वह भीतरी यात्रा करते हुए बाकी का जीवन बीतता है। ऐसे में उसे कोई ऐसा साथी चाहिए होता है जो उसके साथ बैठकर उसकी स्व की यात्रा में, खोज में उसके उजले पहलू याद दिलाये ताकि उन्हें यादकर वह गिल्टी से बाहर निकाल सके और अपने अच्छे कर्मों को यादकर सुकून से, चैन से जी सके।(पृष्ठ 99-100)
ऐसा रिवाज क्यों है कि प्रत्येक पिता अपने बेटे को महल, दुमहले, समस्त संपत्ति सौंपता है और बेटी को आंख की किरकिरी समझ कर परदेश ब्याह देता है। कभी-कभी खबर खोज ले लेने से उसके कष्ट तो नहीं मिट जाते, जबकि दोनों एक ही पिता की संतान हैं।
क्यों नहीं पिता अपनी कन्या को भी वही सम्मान, सुख, प्यार, संवेदनायें नहीं देता? क्यों पिता वर बने बेटे का नहीं, बेटी का दान करके स्वर्ग का रास्ता खोजना चाहता है?
पिता के उसी रक्त, माँस, मज्जा, वीर्य से तो बेटी का भी तो निर्माण हुआ है।
ओ पिता! फिर अपनी बेटी के साथ ही ऐसा भेदभाव क्यों?
(पृष्ठ 128)
राजू जग्गू को भी न जाने क्या हुआ था। जाना भूले, अपना काम काज भूले, घर द्वार भूले, बस सुने जा रहे थे मल्लिका भौजी की कहानी, उन्हीं के मुंह से। “फिर लाला हम अपने घर उतरीं जाकर। थकान तो बस गाँव के बाहर ही थी, जैसे ही गाँव में प्रवेश किए तो ऐसे लगा स्वर्ग में आ गए हों।….लाजो ने ननद को आते ही चिढ़ाना शुरु कर दिया था। वह स्वभाव से बहुत ही हँसमुख थी, आज ठिठोली का कोई मौका नहीं छोड़ने वाली थी।(पृष्ठ 44-45)
बीच में दादा ठाकुर का लाव लश्कर सहित फेरा लगा, अपने राज्य संबंधी कार्यों से तो वह दुलारी के सिर पर भी हाथ फेरते गए, आशीर्वाद देते गए।******दो साल बीतते ना बीतते हमारा गौना हुआ, दूसरी बार फिर ससुराल हवेली में आ गयी। अबकी बार वह तेरह की हो गई थी और विवाह के बाद ससुराल में रहने के बहुत कुछ नियम, तहजीब सिखाकर भेजी गयी थी। (पृष्ठ 49)
ऐसे में उसे कोई ऐसा साथी चाहिए होता है जो उसके साथ बैठकर उसकी स्व की यात्रा में, खोज में उसके उजले पहलू याद दिलाये ताकि उन्हें यादकर वह गिल्टी से बाहर निकाल सके और अपने अच्छे कर्मों को यादकर सुकून से, चैन से जी सके।(पृष्ठ 99-100)
बहुत ही उम्दा समीक्षा। मजा आ गया पढ़कर। चूंकि यह किताब मैंने भी पढ़ी हुई है परंतु जिस तरह से इसके पात्रों और दृश्यों का सटीक विवरण किया गया है वह काबिलेतारीफ के योग्य है। यह किताब वाकई पढ़ने लायक है क्योंकि मुझे इसकी भाषा शैली जबरदस्त लगी थी।
पुस्तक पर लिखा यह लेख आपको पसंद आया यह जानकर अच्छा लगा। आभार।
Such a wonderful review! It seems like an intriguing read.
Do Try Reading it. The book is available on Kindle Unlimited too. Would love to hear what you think about it.
I don't have Kindle Unlimited subscription. Many books on my TBR list are not on KU. How does it work?Can I have it just for a month and then discontinue? How many books can I borrow in a month, and would those books remain in my Kindle shelf to read anytime I want in case I couldn't read them in a month? Sorry for asking too many questions.
Oh. I find KU very useful. Now a days rajkamal, prabhat, Rajpal, Hind Yugm and many more publishers have their books on it so you'd have a lot of literature to explore.
Yes, you can have the subscription for a month only too. One can download at most twenty books. It's like a library. Once you read it you can return that book and download another one. If your subscription ends than those books would cease to exist on your library. I have annual subscription which comes around 150 rupess per month which i find is very nominal amount for this kind of service.
Oh, okay. Thank you!
You're welcome…
क्या बात है, विकास जी, वाह 🙏
जी आभार।