साहित्य विमर्श प्रकाशन द्वारा आयोजित कहानी लेखन प्रतियोगिता ‘कोविड के अँधेरे में आशा का उजियारा’ के विजेताओं के नाम घोषित किये जा चुके हैं। विजेताओं के नाम साहित्य विमर्श प्रकाशन द्वारा उनके फेसबुक पृष्ठ पर 22 जून 2021 को घोषित किये गये।
प्रतियोगिता में धर्मेन्द्र त्यागी ने प्रथम स्थान, संजू प्रजापति ने द्वितीय स्थान और अर्चना उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साहित्य विमर्श प्रकाशन ने प्रथम पुरस्कार के विजेता को पुरस्कार स्वरूप 3000 रूपये तक की पुस्तकें, द्वितीय पुरस्कार के विजेता को 2000 रूपये तक की पुस्तकें और तृतीय पुरस्कार के विजेता को 1000 रूपये तक की पुस्तकें देने की भी घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने 18 रचनाकारों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक एक पुस्तक देने की भी घोषणा अपने फेसबुक पृष्ठ से की है।
आपको बताते चलें कि बीते माह मई के महीने में साहित्य विमर्श प्रकाशन द्वारा फेसबुक पर कहानी लेखन प्रतियोगिता ‘कोविड के अँधेरे में आशा का उजियारा’ का आयोजन किया गया था।
इस प्रतियोगिता का मकसद कोविड के दौर में नकारात्मक खबरों के बीच ऐसी सकारात्मक रचनाओं को लाना था जिससे लोगों के अन्दर सकारात्मकता का संचार हो सके।