वर्ष 2021 के मकैविटी अवार्ड्स (Macavity Awards) के विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है। मकैविटी अवार्ड्स (Macavity Awards) अंग्रेजी में प्रकाशित अपराध साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला एक नामचीन पुरस्कार है।
हर वर्ष मिस्ट्री रीडर्स इंटरनेशनल (mystery readers interntaional) के सदस्य मकैविटी पुरस्कार के लिए अलग-अलग श्रेणी में रचनाओं को नामांकित करते हैं। इन नामनकित रचनाओं में से एक सर्वश्रेष्ठ रचना को यह पुरस्कार दिया जाता है।
मकैविटी पुरस्कार 2021 के लिए वर्ष 2020 में प्रकाशित रचनाओं को ही ध्यान में रखा गया था।
विभिन्न श्रेणियों में दिये गए वर्ष 2021 के मकैविटी पुरस्कार विजेता निम्न हैं
बेस्ट मिस्ट्री नॉवेल (Best Mystery Novel)
ब्लैकटॉप वेस्टलैंड (Blacktop Wasteland) – एस एस कॉस्बी (S.A. Cosby)
बेस्ट फर्स्ट मिस्ट्री (Best First Mystery)
विंटर काउंट्स (Winter Counts) – डेविड हेस्का वानब्ली वीडन (David Heska Wanbli Weiden)
बेस्ट मिस्ट्री शोर्ट स्टोरी (Best Mystery Short Story)
एलिसियन फील्ड्स (Elysian Fields) – गेब्रियल वैलजन (Gabriel Valjan), कैलिफ़ोर्निया स्कीमिन’: द 2020 बुशेकॉन एंथोलोजी, आर्ट टेलर द्वारा सम्पादित, वाइल्डसाइड प्रेस द्वारा प्रकाशित (California Schemin’: The 2020 Bouchercon Anthology, edited by Art Taylor; Wildside Press)
बेस्ट मिस्ट्री क्रिटिकल / बायोग्राफिकल (Best Mystery Critical/Biographical)
एच आर ऍफ़ कीटिंग: अ लाइफ ऑफ़ क्राइम (H.R.F. Keating: A Life of Crime) – शीला मिचेल (Sheila Mitchell)
ऐतिहासिक रहस्यकथा के लिए दिया जाने वाले सू फेडर मेमोरियल अवार्ड(Sue Feder Memorial Award for Best Historical Mystery)
टर्न टू स्टोन (Turn to Stone) – जेम्स ज़िस्किन (James Ziskin)
सार्थक जानकारी ।
जी आभार मैम..