संस्करण विवरण
फॉर्मैट: ईबुक | प्लेटफॉर्म: डेलीहंट | प्रथम प्रकाशन: 1981
कहानी
मुख्य किरदार
मेरे विचार
सुरेंद्र मोहन पाठक ने कई एकल उपन्यास लिखे हैं जिन्हें थ्रिलर कहा जाता है। इंतकाम लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक द्वारा लिखा हुआ थ्रिलर है जो कि पहली बार 1981 में प्रकाशित हुआ था। अगर विधा के हिसाब से देखा जाए तो यह उपन्यास मूलतः एक रहस्यकथा है।
उपन्यास की शुरुआत विक्रम गोखले नामक किरदार की एंट्री से होती है। पाठक जानते हैं कि यह एक जनवरी 1980 का दिन है जब विक्रम से पूनम टकराती है और फिर जो उनके बीच होता है वो आगे के उपन्यास की बुनियाद रखता है। वैसे तो उपन्यास 1जनवरी 1980 से लेकर 4 सितंबर 1980 के बीच की कहानी कहता है लेकिन मुख्य कहानी जुलाई और सितम्बर के बीच होती है। अक्सर आम अपराधकथाओं में जब कत्ल होता है तब अपराधी की तलाश होती है लेकिन प्रस्तुत उपन्यास इस मामले में थोड़ा अलग है। इसमें जब संदिग्ध व्यक्ति को फांसी की सजा हो जाती है तब कुछ ऐसे सबूत सामने आते हैं और कुछ ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न हो जाती हैं कि सरकारी वकील को लगने लगता है कि मामला कुछ न कुछ गड़बड़ है और जैसे-जैसे वो मामले में आगे बढ़ता है वैसे-वैसे दिक्कतें उसके समक्ष खड़ी होती जाती हैं जो कि उपन्यास को रोचक बना देती हैं। चूँकि सरकारी वकील एक नौसीखिया जासूस है तो इस दौरान वो कई गलतियाँ भी करता है जो कि उसके किरदार को यथार्थ के नजदीक लेकर आती है। कहानी में लेखक ने कुछ ट्विस्ट भी डाले हैं जो कि रोमांच को बनाए रखते हैं। हाँ, कत्ल के पीछे गुत्थी क्या है इसका अंदाजा पाठक को काफी पहले हो जाता है, कम से कम मुझे तो हो गया था, और आप ये जानने के लिए पढ़ते चले जाते हो कि आपका अंदाजा सही है या नहीं है।
उपन्यास के किरदारों की बात करूँ तो लेखक के अन्य उपन्यासों की तरह ही ज्यादातर किरदार यथार्थ के निकट प्रतीत होते हैण।
चूँकि इसमें जासूसी संजीव कालमानी करता ही तो वही मुख्य किरदार कहलाया जायेगा। वह एक आदर्शवादी सरकारी वकील है जो कि चाहता है कि वो जानते बूझते गलत कार्य न करे। यही कारण है कि वह एक लगभग खत्म हो चुके मामले में अपना हाथ डालता है और फिर राज उजागर हो जाते हैं और उसकी खुद जान साँसत में फँस जाती है। चूँकि वह जासूसी का कार्य पहली बार कर रहा है तो वह कई बार मुँह की खाता है लेकिन फिर भी क्योंकि उसे अपनी जान बचानी है तो वह दृढ़ता से आगे बढ़ता चला जाता है।
उपन्यास में सिलविया भी एक महत्वपूर्ण किरदार है। सिल्विया एक खूबसूरत बीस वर्षीय युवती है और उसके अंदर इस उम्र में लोगों में पाए जाने वाली रोमानियत है और बचपना मौजूद है।
विक्रम गोखले वह व्यक्ति है जो फाँसी पर चढ़ा हुआ था। शुरुआत में तो वह आपकी सहानुभूति का पात्र होता है लेकिन जब शांता उसकी हरकतें बताती है तो वह सहानुभूति चली जाती है। ऐसे में लेखक अगर केवल उसकी जान बचाने के लिए उपन्यास की कहानी आगे बढ़ाते तो शायद पाठक का रुझान उसमें इतना नहीं रह पाता। इसलिए उनकी तारीफ करनी पड़ेगी कि उन्होंने इसमें संजीव जैसे किरदार को भी जोड़ा क्योंकि इससे आपकी सहानुभूति उसके प्रति जागृत होती है और उपन्यास रोचकता बनाए रखता है।
उपन्यास में खलनायक कौन है यह मैं नहीं बताऊँगा लेकिन इतना जरूर कहूँगा कि उपन्यास चोर की दाढ़ी में तिनका जैसा है। अगर वह कुछ नहीं करते तो शायद बचकर भाग भी सकते थे लेकिन चूँकि अक्सर चोर की दाढ़ी में तिनका होता है और उसके चलते वह ऐसा कुछ कर देता है जिससे उसकी कलई खुल जाती है।
संस्करण की बात करी जाए तो अक्सर मैंने डेलीहंट के संस्करणों में प्रूफ की गलतियाँ देखी हैं। इसमें भी कुछ मौजूद हैं लेकिन वो बाकियों की तुलना में कम ही है। एक आध जगह ही नाम संजीव की जगह सुनील हो गया था और इक्का दुक्का जगह वर्तनी की गलतियाँ थीं।
अंत में यही कहूँगा कि इंतकाम एक रोचक उपन्यास है जिसे एक बार पढ़ा जा सकता है। ये मर्डर मिस्ट्री तो नहीं है लेकिन एक रहस्यकथा जरूर है। लालच कैसे आदमी को गलत कदम उठाने पर मजबूर कर देता है और फिर उसका अंत हो जाता है यही चीज इस उपन्यास में देखने को मिलती है। अगर नहीं पढ़ा है तो एक बार पढ़कर देख सकते हैं।
बहुत सुंदर समिक्षा।
जी आभार मैम…