उपन्यास १९ से २० जून के बीच पढ़ा गया
संस्करण विवरण:
फॉर्मेट : ईबुक
प्रकाशक : न्यूज़ हंट
सीरीज : जीत सिंह #१
पहला वाक्य :
इंस्पेक्टर एक बड़ी बड़ी मूँछों वाला मराठा था जो कि अपनी लाल-लाल आँखों से जीतसिंह को यूँ घूर रहा था जैसे निगाहों से ही उसे भस्म कर डालना चाहता हो।
प्यार ऐसी चीज़ है जिसकी चाहत दुनिया के हर इंसान को होती है। रोटी, कपड़ा और मकान के साथ साथ प्यार का नाम भी इंसान कि बुनियादी ज़रूरतों में शामिल होता है। एक अदद साथी की तलाश हर किसी को होती है और अगर वो साथी सौभाग्यवश मिल जाए तो फिर इंसान उस साथी के साथ रहने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देता है। जीत सिंह का किस्सा भी इससे जुदा नहीं था। जीत सिंह को अपने पड़ोस में रहने वाली सुष्मिता से इश्क़ हो गया था। एक तरफ जहाँ जीत सिंह मामूली शक्ल सूरत वाला एक साधारण ताला चाबी का कारीगर था वहीं दूसरी तरफ सुष्मिता एक पढ़ी लिखी और बेहद खूबसूरत युवती थी। वो अपने और सुष्मिता के बीच के बुनियादी फासलों से आगाह था इसलिए सुष्मिता की छोटी छोटी मदद कर कर ही खुश हो जाता था। लेकिन किस्मत के खेल निराले होते हैं।
जब सुष्मिता की बहन की तबियत ख़राब हो गयी और उसे पता चला कि ईलाज के लिए दस लाख रुपयों की ज़रुरत पड़ेगी तो उसके पैरों तले ज़मीन ही खिसक गयी। वो दुःख के ऐसे पहाड़ के समक्ष अपने को पा रही थी जिससे पार पाना उसे मुमकिन नहीं जान पड़ता था। जीत सिंह ने जब मदद का हाथ बढ़ाया तो शुष्मिता उस पर निहाल हो गयी और शुष्मिता ने जीत से वादा किया कि अगर वो उसकी मदद कर देता है तो सुष्मिता जीत के पाँव धो धो कर पियेगी। जीतसिंह ने अपने को अँधा क्या मांगे दो आँखे वाली अवस्था में पाया और वो निकल पड़ा दस लाख की तलाश में।
दस की तलाश उसे गुनाह के ऐसे रास्ते में ले गयी जहाँ वापस न जाने का उसने फैसला किया था। उसके पास दिए गए तीन महीने में से दो हफ़्तों का ही समय रह गया था और अब तक उसके हाथ फूटी कौड़ी नही लगी थी। उसने जो भी काम करना चाहा वो ही काम में या तो फच्चर पड़ गया या वो धोखे का शिकार हुआ। क्या वक़्त के रहते जीत सिंह अपने किये वादे को पूरा कर पायेगा ? क्या वो इतनी रकम जमा कर पायेगा ? और अगर करेगा भी तो कैसे ??
ये सब जानने के लिए आपको सुरेन्द्र मोहन पाठक जी कि कलम से निकला हुआ ये बेहतरीन उपन्यास पढ़ना होगा।
‘दस लाख’ जीत सिंह सीरीज का पहला उपन्यास है जो कि पहली बार १९९३ में प्रकाशित हुआ था। उपन्यास रोमांच से भरपूर तो है ही लेकिन जीत सिंह की व्यथा इसे मार्मकि भी बना देता है। जीत सिंह एक पारम्परिक नायक नहीं है। वो एक चोर है जो की अपनी खुदगर्जी के लिए चोरी करता है। लेकिन फिर भी पाठक साब ने इस किरदार को ऐसे गढ़ा है की आप न चाहकर भी जीतसिंह को कामयाब देखना चाहते हैं। उपन्यास में रोमांच है और कथानक एकदम कसा हुआ है। अक्सर उपन्यासों में कहानी को खींचा जाता है लेकिन पाठक सर की यह खासियत रहती है कि वो अक्सर उतना ही लिखते हैं जितना की ज़रूरी होता है। इससे उपन्यास की लय भी बनी रहती हैं और पाठक का उपन्यास के प्रति रुझान भी। यह बात उपन्यास में भी लागू होती है। अगर आप एक रोमांचकारी उपन्यास को पढ़ना चाहते हैं तो इस उपन्यास को आपको ज़रूर पढ़ना चाहिये।
उपन्यास में एक पाठक की हैसियत से मुझे तो कोई कमी नहीं लगी। हाँ, कुछ जगह सम्पादकीय गलती है जैसे नाम गलत होना या शब्द गलत होना। अक्सर ‘ँ’ को ‘ं’ लिखा जा रहा है जैसे कि ‘यहाँ’ को ‘यहां’ , ‘वहाँ’ को ‘वहां’ , ‘यूँ’ को ‘यूं’ । दोनों में उच्चारण का काफी अंतर होता है। प्रकाशक को ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे गलतियाँ न हों क्योंकि हम जैसे लाखों पाठक उपन्यास पढ़कर ही किसी भाषा को सीखते हैं और अगर उपन्यास में ही गलती हो तो नए पाठक भी इस गलती को अपना लेंगे जिससे अंत में नुक्सान भाषा का ही है।
अंत में केवल इतना ही कहूँगा कि अगर आप एक उपन्यास पढना चाहते हैं जो कि आपको रोमांचित करे और जिसमे आप खो जाये तो ‘दस लाख’ को चुनकर आप कोई गलती नहीं करेंगे।
अगर आपने उपन्यास को पढ़ा है तो अपनी राय से अवगत कराना न भूलियेगा। और अगर उपन्यास नहीं पढ़ा है तो उपन्यास को आप न्यूज़ हंट एप्प पर खरीद कर पढ़ सकते हैं। न्यूज़ हंट आप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है।
उपन्यास को आप निम्न लिंक से हासिल कर सकते हो :
न्यूज़ हंट