वरिष्ठ पत्रकार और लेखक संदीप अग्रवाल को मिला हिंदी सेवी प्रचारक सम्मान |
25 सितंबर 2021 को वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार संदीप अग्रवाल को केन्द्रीय हिंदी निदेशालय के सौजन्य से हिंदी सेवी प्रचारक सम्मान प्रदान दिया गया। यह सम्मान नागपुर में आयोजित एक समारोह में किया गया।
बताते चले कि लेखक संदीप अग्रवाल पिछले तीन दशकों से हिंदी पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान उनकी डेढ़ हजार के करीब रचनाएँ विभिन्न पत्रों और पत्रिकाओं जैसे धर्मयुग, नवभारत टाइम्स, माधुरी, नंदन, जनसत्ता इत्यादि में प्रकाशित हो चुकी हैं। इनमें लेख, समीक्षाएँ, रिपोर्ताज, साक्षात्कार, कहानियाँ, कविताएँ इत्यादि शामिल हैं।
एक दशक से ऊपर दैनिक भास्कर और लोकमत समाचार के फीचर विभाग में कार्य करने के पश्चात वह अब स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। रोबोटिया (कथा-संग्रह), लेफ्ट राइट एंड स्ट्रेट (उपन्यास), मेरा चम्मच किसने चुराया (उपन्यास) जैसी अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
इसके अलावा वह स्वस्थ व स्तरीय पत्रकारिता के प्रसार के लिए अल्पकालिक ऑनलाइन डिजिटल पत्रकारिता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के संचालन के अलावा लगभग एक दर्जन वृत्तचित्रों, लघु फिल्मों के दूरदर्शन के लिए नवाचार पर आधारित कार्यक्रम लॉन्चपैड का निर्माण कर चुके हैं।