वर्ष 2021 के ह्यूगो अवार्ड्स विजेताओं की हुई घोषणा

वर्ष 2021 के लिए ह्यूगो अवार्ड्स की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा शनिवार 18 दिसम्बर को वाशिंगटन डी सी अमेरिका में होने वाले कॉन्वेंशन डिसकॉन III (Discon III) (79वें वर्ल्ड साइंस फिक्शन कन्वेन्शन) में की गयी। 

बताते चलें पुरस्कारों के लिए नामंकन की प्रक्रिया जनवरी 25 2021 से मार्च 19 2021 के बीच चली थी। कोई भी व्यक्ति जो कि 2020 खत्म होने तक वर्ल्डकॉन 2020 या वर्ल्डकॉन 2021 का सदस्य रहा हो वह इस प्रक्रिया में भाग ले सकता था और हर श्रेणी में पाँच लोगों या रचनाओं का नाम नामांकित कर सकता था। 

डिसकॉन 111 द्वारा ह्यूगो/ लोडस्टार/ अस्टाउन्डिंग पुरस्करों के फाइनलिस्ट की घोषणा 13 अप्रैल 2021 को की गयी थी। और 18 दिसंबर को इन फाइनलिस्ट्स में से विजेताओं का चुनाव किया गया। 

वर्ष 2021 के लिए अलग अलग श्रेणी में मौजूद फानालिस्ट्स और विजेताओं की सूची निम्न है:

सर्वश्रेष्ठ उपन्यास (Best Novel)

नेटवर्क इफेक्ट (Network Effect) – मार्था वेल्स  (Martha Wells)

अन्य फाइनलिस्ट्स

सर्वश्रेष्ठ लघु-उपन्यास (Best Novella)

अन्य फाइनलिस्ट्स

सर्वश्रेष्ठ उपन्यासिका (Best Novelette)

टू ट्रुथस एंड अ लाई (Two Truths and a Lie) –  सारह पिंसकर (Sarah Pinsker) 

अन्य फाइनलिस्ट्स


सर्वश्रेष्ठ लघु-कथा (Best Short Story)

अन्य फाइनलिस्ट्स

सर्वश्रेष्ठ शृंखला (Best Series)

द मर्डरबॉट डायरीज (The Murderbot Diaries) – मार्था वेल्स (Martha Wells)
अन्य फाइनलिस्ट्स

सर्वश्रेष्ठ संबंधत कृति (Best Related Work)

बिओवुल्फ़: अ न्यू ट्रांसलेशन (Beowulf: A New Translation) – मारिया डाहवाना हेडली (Maria Dahvana Headley)

अन्य फाइनलिस्ट्स

सर्वश्रेष्ठ ग्राफिक स्टोरी या कॉमिक (Best Graphic Story or Comic)

पैरबल ऑफ द सोवर (Parable of the Sower) –  ओक्टेविया बटलर (Octavia Butler), कॉमिक रूपांत्रण – डैमियन डफी (Damian Duffy), आर्ट: जॉन जेनिंगस (John Jennings (Harry N. Abrams))
अन्य फाइनलिस्ट्स


बेस्ट ड्रमैटिक प्रेज़न्टैशन, शॉर्ट फॉर्म (Best Dramatic Presentation, Short Form)

द ओल्ड गार्ड (The Old Guard), लेखक: ग्रेग रुका (Greg Rucka), निर्देशक: जीना प्रिंस-बायथवुड (Gina Prince-Bythewood)

बेस्ट ड्रमैटिक प्रेज़न्टैशन, शॉर्ट फॉर्म (Best Dramatic Presentation, Short Form)

द गुड प्लेस: वेनएवर यूआर रेडी (The Good Place: Whenever You’re Ready), लेखक और निर्देशक: माइकल स्कर (Michael Schur)

सर्वश्रेष्ठ संपादक (Best Editor, Short Form)

एलन डैटलो (Ellen Datlow)

सर्वश्रेष्ठ संपादक (Best Editor, Long Form)

डायना एम फो (Diana M. Pho)

बेस्ट प्रोफेशनल आर्टिस्ट (Best Professional Artist)

रोविना काय (Rovina Cai)

सर्वश्रेष्ठ सेमीप्रोजीन (Best Semiprozine)

अन्य फाइनलिस्ट्स

बेस्ट फैनजीन (Best Fanzine)

अन्य फाइनलिस्ट्स

    सर्वश्रेष्ठ फैनकास्ट (Best Fancast)


    द कोड स्ट्रीट पॉडकास्ट (The Coode Street Podcast)

    अन्य फाइनलिस्ट्स

    सर्वश्रेष्ठ फैन लेखक  (Best Fan Writer)

    एलसा शननेसन (Elsa Sjunneson)

    सर्वश्रेष्ठ फैन आर्टिस्ट (Best Fan Artist)

    सारा फेलिक्स (Sara Felix)

    सर्वश्रेष्ठ विडिओ गेम (Best Video Game)

    हेडीस (Hades), प्रकाशक और डिवेलपर: सुपरजाइअन्ट गेम्स (Supergiant Games)
    अन्य फाइनलिस्टस
    • एनिमल क्रॉसिंग: न्यू हॉराईजंस (Animal Crossing: New Horizons) , प्रकाशक और डिवेलपर: Nintendo)
    • स्पिरिटफेयरर (Spiritfarer), प्रकाशक और डिवेलपर: Thunder Lotus)
    • फाइनल फैन्टेसी 7 रीमेक (Final Fantasy VII Remake) , प्रकाशक: स्क्वायर एनिक्स (Square Enix)
    • द लास्ट ऑफ अस (The Last of Us: Part II), प्रकाशक: सोनी इनरैक्टिव एंटरटैनमेंट (Sony Interactive Entertainment) / डेवलपर: नॉटी डॉग (Naughty Dog)
    • ब्लेसबॉल (Blaseball), प्रकाशक और डिवेलपर: द गेम बैंड (The Game Band)

    लोडस्टार पुरस्कार( किशोर उपन्यास के लिए वर्ल्ड साइंस फिक्शन सोसाइटी द्वारा प्रदान किया जाता है)

    अन्य फाइनलिस्ट्स

    अस्टाउन्डिंग अवॉर्ड (Astounding Award) (सर्वश्रेष्ठ नए लेखकों को डेल मैगजीन द्वारा दिया जाता है)

    एमिली टेश (Emily Tesh)

    हयुगों अवार्ड्स

    बताते चलें 1953 में शुरू हुए ह्यूगो अवार्ड्स विज्ञान गल्प लेखन के क्षेत्र में दिये जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं। पुरस्कार का नाम विज्ञान गल्प पत्रिका अमेजिंग स्टोरीस (Amazing Stories) के संस्थापक ह्यूगो जर्नसबैक (Hugo Gernsback) के नाम पर किया गया है। 
    यह पुरस्कार 1955 से हर वर्ष दिये जा रहे हैं और विज्ञान गल्प के क्षेत्र में प्रकाशित सर्वश्रेष्ठ रचनाओ को सम्मानित करते आ रहे हैं। शुरुआत में यह पुरस्कार 7 श्रेणियों में ही दिये जाते थे लेकिन अब यह पुरस्कार 17 श्रेणियों में दिये जाते हैं। पुरस्कार के विजेता को एक ट्रोफी (जो एक रॉकेट की तरह होती है) प्रदान की जाती है।  
    हयुगों अवॉर्ड के विजेताओं का चुनाव वर्ल्ड साइंस फिक्शन कन्वेन्शन (वर्ल्डकॉन) के सदस्यों के मतों के माध्यम से किया जाता है। पुरस्कार का संचलान वर्ल्ड कॉन द्वारा ही किया जाता रहा है।
     

      FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

      About एक बुक जर्नल

      एक बुक जर्नल साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है। यह प्रोत्साहन उनके ऊपर पाठकीय टिप्पणी, उनकी जानकारी इत्यादि साझा कर किया जाता है। आप भी अपने लेख हमें भेज कर इसमें सहयोग दे सकते हैं।

      View all posts by एक बुक जर्नल →

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *