प्रख्यात लेखिका अगाथा क्रिस्टी के नाम पर अंग्रेजी रहस्यकथाओं के लिए दिए जाने वाले ‘अगाथा पुरस्कार’ के विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा ‘द मैलिस डोमेस्टिक’ द्वारा अप्रैल 24 2022 को की गई।
Announcing: The Agatha Award Winners #agatha #agathas #agathaawards #agathachristie #malice #malicedomestic #malice323334 – https://t.co/klSNaKEYNz pic.twitter.com/bKEy3al9uG
— Malice Domestic (@Malice_Domestic) April 24, 2022
मैलिस डोमेस्टिक लिमिटेड द्वारा अगाथा पुरस्कारों के माध्यम से ऐसी रचनाओं को सम्मानित किया जाता है जो रहस्यकथाओं में ट्रेडिशनल मिस्ट्री की श्रेणी में आती हैं यानी ऐसी रचनाएँ जिनमें न ज्यादा उन्मुक्त यौनाचार होता है, न इनमें ज्यादा हिंसा होती है, न विभीत्सता होती है और न इन्हें रहस्यकथाओं की हार्ड बॉयल्ड श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है।
विभिन्न श्रेणियों के लिए अगाथा पुरस्कार 2021 के विजेता निम्न हैं:
सर्वश्रेष्ठ समसामयिक अपराधकथा (Best Contemporary Novel)
कैजन किस ऑफ डेथ (Cajun Kiss of Death) – एलन बायरन (Ellen Byron)
सर्वश्रेष्ठ एतिहासिक अपराधकथा (Best Historical Novel)
डेथ एट ग्रीनवे (Death at Greenway) -लॉरी रेडर डे (Lori Rader-Day)
सर्वश्रेष्ठ प्रथम उपन्यास ( Best First Novel)
आर्सेनिक एंड अडोबो (Arsenic And Adobo) – मिया पी मनानससला (Mia P. Manansala)
बेस्ट शॉर्ट स्टोरी (Best Short Story)
बे ऑफ रेकॉनिंग (Bay of Reckoning) – शॉन रीली सिमन्स (Shawn Reilly Simmons), मर्डर ऑन द बीच (Murder on the Beach) में प्रकाशित
बेस्ट नॉन फिक्शन (Best Non-Fiction)
हाउ टू राइट अ मिस्ट्री: ए हैन्डबुक फ्रॉम मिस्ट्री राइटर्स ऑफ अमेरिका (How to Write a Mystery: A Handbook from Mystery Writers of America) – मिस्ट्री राइटर्स ऑफ अमेरिका (MWA), संपादक: ली चाइल्ड (Lee Child) और लॉरी आर किंग (Laurie R. King)
सर्वश्रेष्ठ बाल/किशोर रहस्यकथा (Best Children’s/YA Mystery)
आई प्ले वन ऑन टीवी (I Play One on TV) – एलन ऑरलोफ़ (Alan Orloff)