42 वें लॉस एंजिलेस टाइम्स बुक प्राइज़ के विजेताओं की घोषणा की कर दी गई है। यह घोषणा 24 अप्रैल 2022 को की गई।
बताते चलें 1980 से हर वर्ष लॉस ऐंजिलेस टाइम्स अलग अलग श्रेणियों में पुस्तकों को पुरस्कृत करता रहा है। इस पुरस्कार के लिए पुरस्कार वर्ष से एक वर्ष पूर्व अमेरिका में अंग्रेजी में प्रकाशित हुई किताब मान्य होती है। पुस्तकों के अंग्रेजी अनुवाद भी इस पुरस्कार के लिए मान्य होते हैं। पुरस्कार के विजेता को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ 1000 डॉलर की सम्मान राशि भी प्रदान की जाती है।
अलग-अलग श्रेणी में 42 वें एल ए टाइम्स बुक प्राइज़ के विजेता निम्न हैं:
जीवनी (Biography)
बर्निंग बॉय: द लाइफ एण्ड वर्क ऑफ स्टीफन क्रैन (Burning Boy: The Life and Work of Stephen Crane) – पॉल औस्टर (Paul Auster)
गल्प (Fiction)
इन द कंपनी ऑफ मेन (In the Company of Men) – वेरोनीक टैजो (Véronique Tadjo)
ग्राफिक नॉवेल/कॉमिक्स (Graphic novel/comics)
नो वन एल्स (No One Else) – आर किकुओ जॉनसन (R. Kikuo Johnson)
इतिहास (History)
क्यूबा: एन अमेरिकन हिस्ट्री (Cuba: An American History) – ऐडा फेरर (Ada Ferrer)
मिस्ट्री/ थ्रिलर (Mystery/thriller)
द टर्नआउट (The Turnout) – मेगन एबट (Megan Abbott)
कविता (Poetry)
फ्रैंक: सोनेट्स (frank: sonnets) – डाएन सियूस (Diane Seuss)
विज्ञान और तकनीक (Science and technology)
द डिसऑर्डर्ड कॉसमॉस: अ जर्नी इन्टू डार्क मैटर।, स्पेसटाइम एण्ड ड्रीम्स डेफर्ड (The Disordered Cosmos: A Journey Into Dark Matter, Spacetime, and Dreams Deferred) – चन्दा प्रेसकोड वाइनस्टीन (Chanda Prescod-Weinstein)
द आर्ट सीडनबॉम अवॉर्ड फॉर फर्स्ट फिक्शन (The Art Seidenbaum Award for First Fiction)
ब्रूड (Brood) – जैकी पोलजिन (Jackie Polzin)
द रे ब्रैडबरी प्राइज़ फॉर साइंस फिक्शन, फंतासी और स्पेकुलेटिव फिक्शन (The Ray Bradbury Prize for Science Fiction, Fantasy & Speculative Fiction)
स्पिरिट्स अब्रॉड (Spirits Abroad) – जेन चो (Zen Cho)
किशोर साहित्य (Young adult literature)
अ सिटिंग इन सैंट जेम्स (A Sitting in St. James) – रीटा विलियम्स गार्सिया (Rita Williams-Garcia)
करंट इंटरेस्ट (Current interest)
मिडनाइट इन वाशिंगटन: हाउ वी एलमोस्ट लॉस्ट डेमोक्रेसी एण्ड स्टिल कुड (Midnight in Washington: How We Almost Lost Our Democracy and Still Could) – एडम स्किफ (Adam Schiff)
इससे पहले एल ए टाइम्स पुरस्कारों के फाइनलिस्टस के साथ कुछ अन्य पुरस्कारों के नाम भी घोषित हुए थे। यह पुरस्कार निम्न थे:
द इनोवेटर अवॉर्ड (The Innovator Award)
रॉबर्ट कर्श अवॉर्ड (Robert Kirsch Award for Lifetime Achievement)
रॉबर्ट कर्श अवॉर्ड (Robert Kirsch Award for Lifetime Achievement) अमेरिकन वेस्ट के विषय में लिखे गए साहित्य के लिए दिया जाता रहा है। इस वर्ष का रॉबर्ट कर्श अवॉर्ड लुईस जे रोड्रिग्स (Luis J. Rodriguez) को दिए जाने की घोषणा की गई है। एल पासो टेक्सास में पैदा हुए लुईस जे रोड्रिग्स चिकानो (अमेरिका में मौजूद मेक्सिकन) अनुभव के विषय में लिखते रहे हैं। इसके साथ साथ वो युवाओं के नेता और कला के पैरोकार के तौर पर भी जाने जाते हैं। वह अपने संस्मरणों की किताब ऑल्वेज रनिंग: ला विडा लोका: गैंग डेज़ इन एल ए (Always Running: La Vida Loca: Gang Days in L.A), कविता संग्रह बोरोड बोन्स (Borrowed Bones) और निबंधों के संग्रह फ्रॉम अवर लैंड टू अवर लैंड (From Our Land to Our Land) के लिए जाने जाते हैं।
क्रिस्टोफर इशरवुड प्राइज़ फॉर ऑटोबायोग्राफीकल प्रोज (The Christopher Isherwood Prize for Autobiographical Prose)
क्रिस्टोफर इशरवुड प्राइज़ फॉर ऑटोबायोग्राफीकल प्रोज (The Christopher Isherwood Prize for Autobiographical Prose) डेब्रा लेवी (Deborah Levy) को दिये जाने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उनको उनके संस्मरण रियल एस्टेट: अ लिविंग ऑटोबायोग्राफी (Real Estate: A Living Autobiography) के लिए दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 42 वें एल ए टाइम्स बुक प्राइज़ के फाइनलिस्टस हुए घोषित; साथ में तीन अन्य पुरस्कारों के विजेताओं की हुई घोषणा