
अलग अलग श्रेणियों में रहस्य कथा लेखकों को दिए जाने वाले एंथोनी अवार्ड्स के वर्ष 2021 के विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है। वैसे तो यह घोषणा बाऊचरकॉन 2021 में होनी थी लेकिन चूँकि हालतों के चलते बुशेकॉन 2025 तक के लिए स्थगित कर दिये गए हैं तो एक ऑनलाइन समारोह के दौरान इन पुरस्कारों की घोषणा की गयी। यह ऑनलाइन समारोह आप बाऊचरकॉन के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं।
बताते चलें एन्थोनी अवार्ड्स रहस्यकथा लेखकों को दिए जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं। मिस्ट्री राइटर्स ऑफ़ अमेरिका (Mystery Writers of America) के एक संस्थापक एंथनी बुशे (Anthony Bouche) के नाम पर दिए जाने वाले यह पुरस्कार बाऊचरकॉन वर्ल्ड मिस्ट्री कन्वेंशन (Bouchercon World Mystery Convention) में सन 1986 से लगातार दिए जा रहे हैं।
वर्ष 2021 के अलग अलग श्रेणी में एंथोनी पुरस्कार के विजेता निम्न हैं
बेस्ट हार्ड कवर नोवल (Best Hardcover Novel)
ब्लैक टॉप वेस्टलैंड (Blacktop Wasteland) – एस ए कॉस्बी (S.A. Cosby) – फ्लैट आयरन बुक्स (Flatiron Books)
बेस्ट फर्स्ट नावेल (Best First Novel)
बेस्ट पेपरबैक ओरिजिनल/ई बुक/ ऑडियोबुक ओरिजिनल नोवल (Best Paperback Original/E-Book/Audiobook Original Novel)
बेस्ट शोर्ट स्टोरी (Best Short Story)
बेस्ट जुविनाइल/यंग अडल्ट (Best Juvenile/Young Adult)
बेस्ट क्रिटिकल नॉन फिक्शन वर्क (Best Critical or Nonfiction Work)
बेस्ट ऐन्थोलोजी/ कलेक्शन (Best Anthology or Collection)
डेविड थॉमप्सन मेमोरियल स्पेशल सर्विस अवॉर्ड (David Thompson Memorial Special Service Award)
जेनट रुडोल्फ (Janet Rudolph)
-
'एक बुक जर्नल' साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है।
सन् 2012 से हम यह कार्य निरंतर रूप से कर रहे हैं। यह प्रोत्साहन रचनाओं के ऊपर पाठकीय टिप्पणी प्रकाशित करके, नयी साहित्यिक कृतियों की जानकारी साझा करके, साहित्य से जुड़ी खबरे साझा करके और लेखकों द्वारा भेजी गयी उनकी रचनाओं को प्रकाशित करके किया जाता है। हमारी कोशिश है एक वृहद पाठक वर्ग तक इन जानकारियों को पहुँचाया जाए।
आप भी साहित्य और लेखन से सम्बंधित लेख, अपनी पुस्तक का अंश और अपनी रचनाएँ हमें भेज कर इस मुहिम में सहयोग दे सकते हैं।
हमारा पता है: contactekbookjournal@gmail.com