विनय प्रभाकर मनोज पॉकेट बुक्स एक ट्रेड नाम था। मनोज पब्लिकेशन के स्वामी विनय कुमार हैं जिनके नाम से शायद इस ट्रेड नाम का जन्म हुआ था।
विनय प्रभाकर के नाम मनोज पॉकेट बुक्स से काफी उपन्यास और कॉमिक बुक्स प्रकाशित हुई थी।
लेखक योगेश मित्तल के संस्मरण के अनुसार कुमार कश्यप, अशीत चटर्जी और ऐसे ही कई अनेक लेखकों ने भी विनय प्रभाकर नाम से उपन्यास लिखे थे।
विनय प्रभाकार द्वारा लिखे गये कुछ उपन्यास:
- इंसाफ का खून
- हत्यारी बहू
- खुदा का बेटा
- नर्क का भगवान
- राखी का हत्यारा
- ममता का हत्यारा
- कानून का खिलाड़ी
- कोख का लहू
- दस करोड़ की विधवा
- मिशन हिंदुस्तान
विनय प्रभाकर के नाम से प्रकाशित कॉमिक बुक्स: